भिलाई नगर /दुर्ग 02 जुलाई 2024:- विश्व हिंदू परिषद हिंदू युवा मंच बजरंग दल भारतीय जनता युवा मोर्चा पश्चिम मंडल ने आज अलग-अलग कार्यक्रमों में हिंदू समाज पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान पर राहुल गांधी का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदु समाज पर दिये गये आपत्तिजनक वक्तव्य के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद भिलाई नगर अध्यक्ष राजीव चौबे के नेतृत्व में राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया । पुतला दहन से पूर्व जय हिन्द चौक स्मृति नगर में भारी संख्या में उपस्थित विहिप तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित स्मृति नगर वासी को संबोधित करते हुए राजीव चौबे ने कहा कि हमारे सारे धार्मिक ग्रंथों में भी अहिंसा को अंतिम उपाय बताया गया है ..
हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति प्रो नरेंद्र दीक्षित ने कहा कि राहुल गांधी का बयान कांग्रेस और वामपंथी दलों की गहरी साज़िश और दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है भारत में संगठित होते हिन्दू समाज को तोड़ने के लिये कथित सेक्युलर लोग झूठ और प्रपोगेंडा का सहारा ले रहे हैं। इसके पश्चात राजीव चौबे ने स्मृति नगर चौकी में धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले बयान पर राहुल गांधी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने हेतु प्रमाण सहित लिखित आवेदन दिया इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद जिला कार्यकरी अध्यक्ष पारस जंघेल, भी उपस्थित थे।
विहिप ने किया विरोध प्रदर्शन और राहुल गांधी का पुतला दहन विश्व हिन्दू परिषद भिलाई नगर अध्यक्ष राजीव चौबे के नेतृत्व में राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया और स्मृति नगर चौकी में राहुल गांधी के विरोध धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले बयान अपराध पंजीबद्ध कर कारवाही के ज्ञापन सौंपा गया विश्व हिन्दू परिषद जिला कार्यकरी अध्यक्ष पारस जंगल , जिला उपाध्यक्ष ठाकुर निहाल, विहिप नागर मंत्री संदीप चौधरी, मुकेश तिवारी ,दुर्ग जिला सह संयोजक पिंटू जाल, खेमलाल सेन, टिकू निषाद,भिलाई नगरसंयोजक रोहित दुबे सह संयोजक रवि नाग, शिवेद्र सिंह सेक्टर 8 संयोजक विश्वजीत बाबू पात्रो,शेखर प्रसाद (पप्पू),पीयूष साहने,बृजेश जायसवाल, किशोर तांडी,रतन तांडी,लक्की नाग, राजू बेमल,संजू यादव, रामू बाग, शुभम चंद्राकर,मुकेश भोई, सागर दीप, रोहित तांडी,लविश नायक, कोशल बाग,दीपक चौहान,भूपेन यादव,छबिलाल, शंभू नाग, विजय तिवारी,देव सोना,अविनाश बेमल, सागर नेताम समेत भरी संख्या में हिंदु समाज के लोग उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हिन्दूओं पर दिए गए बयान के विरोध में मंगलवार को हिन्दू युवा मंच द्वारा दुर्ग पटेल चौक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पुतले को गले मे जूते के माला डालकर उसको रस्सी से घसीटकर ,जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी भी गई।इस दौरान दुर्ग जिला प्रभारी राजा देवांगन ने बताया कि जिस तरह से हिन्दूओं को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बयान दिया है। वह बहुत ही निंदनीय है यह हिन्दूओं का अपमान है।
मामले में पार्षद अरुण सिंह ने बताया कि हिन्दू युवा मंच के माध्यम से यहां पर संसद में देश के सर्वोच्च सदन में कांग्रेस के नेता जिन्होंने नकली जनेव धारण करने का ढोंग करके इस देश के हिन्दूओं से वोट मांगाथा आज वह भरी संसद में हिन्दूओं को हिंसक कहा है, नफरती कहा है, झूठा कहा है। आज हमने उनका प्रतिकात्मक रुपी पुतले का दहन करके चेतावनी दी है यदि हिन्दू हिंसक हो गया तो इस देश में उनका रहना दुभर हो जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संयोजक गोविंद राज नायडू,प्रदेशाध्यक्ष श्री कुमार नायर,संगठन महामंत्री राजेश शर्मा,जय देवांगन,विरेंद्र सिंह,प्रिंस तिवारी, राज गुप्ता,शिबू सोनी,शिवांश वैष्णव,दिनेश मिश्रा,राजकुमार चेलक,भगवंत सिंह,सावन श्रीवास्तव बलराम पांडे,रवि देशमुख,आयुष देशमुख, बबलू यादव, व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे
प्रदेश भाजपा के आव्हान पर पर भिलाई ज़िला अध्यक्ष महेश वर्मा एवं युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष युवा मोर्चा अमित मिश्रा के निर्देश में पश्चिम मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष रोहित तिवारी के नेतृत्व में सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा भिलाई ने आज ग्लोब चौक में राहुल गांधी का पुतला दहन कर विरोध जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। नाराज युवाओ ने कहा कि जब तक राहुल गांधी सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तब तक युवा मोर्चा शांत नहीं बैठेगी।
युवा नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में हिंदुओं को हिसंक कहा है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राहुल गांधी के साथ साथ कांग्रेस पार्टी और पूरा इंडिया गठबंधन हिन्दू विरोधी है। अगर राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे तो सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा ज़िला महामंत्री वीजेंद्र सिंह युवा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष सौरभ जैसवाल ,कोशल ताँड़ी ,कामिल रॉबर्ट ,शिखर चौधरी ,सूरजताँड़ी,करन सिंह,अनिल कुमार ,सुभाष के साथ सैकड़ो युवा मोजूद थे।