तिजहारिनों से गुलजार हुआ बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन……ससुराल में पोला मनाने के बाद शुरू हुई मायके की रवानगी……बस और लोकल ट्रेनों में बढ़ने लगी महिलाओं की भीड़…..

IMG_20240904_230318.jpg

भिलाई नगर 04 सितंबर 2024:-   छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्योहार तीजा 6 सितंबर को मनाया जाएगा। विवाहित महिलाएं ससुराल में पोला का त्योहार मनाकर तीजा मनाने अब मायका का रुख करने लगी है। इसके चलते भिलाई – दुर्ग के सभी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन तिजहारिनों से गुलजार होने लगा है। बस, आटो और लोकल ट्रेनों में महिलाओं की भीड़ बढ़ने लगी है।


हरि तालिका तीज अर्थात तीजा का पर्व छत्तीसगढ़ की बहन बेटियां अपने – अपने मायके में मनाती हैं। इस बार 6 सितंबर को तीजा मनाया जाएगा। सोमवार को पोला का त्योहार मनाया गया है। इसके दूसरे दिन से तीजा मनाने बहन बेटियों का मायके आना व जाना शुरू हो जाने से बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ ज्यादा नजर आने लगी है। जिला मुख्यालय दुर्ग सहित भिलाई पावर हाउस, भिलाई नगर और भिलाई-3 रेलवे स्टेशन पर आज से ही तिजहारिनों की आवाजाही शुरू हो गई है। महिलाओं के साथ नाना-नानी और मामा के घर जाने की खुशी छोटे बच्चों में साफ नजर आ रही थी।


भिलाई – दुर्ग का जुड़ाव पाटन, धमधा, अहिवारा, राजनांदगांव, बालोद व बेमेतरा क्षेत्र से भी बना हुआ है। इन रुटों पर चलने वाली बसों में भी तीजा के चलते महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी है। रायपुर से दुर्ग के बीच चलने वाली मिनी बसों पर दैनिक यात्रियों को अन्य दिनों के मुकाबले भीड़ ज्यादा होने से परेशानी उठानी पड़ रही है। दुर्ग बस स्टैंड सहित पावर हाउस, सुपेला, चन्द्रा-मौर्या, खुर्सीपार व भिलाई-3 के सिरसा चौक पर तिजहारिनों को गंतव्य तक पहुंचने सवारी वाहन का इंतजार करने देखा जा सकता है। अनेक महिलाएं अपने भाई और पिता के साथ सुविधा अनुसार निजी वाहन में मायके रवाना हो रही हैं।

बाजारों में बिखरने लगी रौनक

भिलाई – दुर्ग में तीजा के पर्व को लेकर बाजारों में भारी रौनक देखने को मिल रही है। दुर्ग के इंदिरा मार्केट सहित भिलाई पावर हाउस के जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, सुपेला के लक्ष्मी मार्केट, आकाशगंगा मार्केट, टाउनशिप के सभी मार्केट भिलाई-3 व चरोदा में महिलाएं साड़ियों, फलों और सजावटी सामानों की जमकर खरीदारी कर रही हैं।तीजा के त्योहार में दो दिन का समय बाकी होने के कारण साड़ियों से लेकर पूजन सामग्रियों की बिक्री जोरों पर है। शहर का हर कोना तीजामय हो चुका है और दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखने लायक है। व्यापारियों का अनुमान है कि आने वाले एक से दो दिन में बाजार में और रौनक बढ़ेगी।


scroll to top