SAIL में 20 मुख्य महाप्रबंधक पदोन्नत होकर नये कार्यपालक निर्देशक बने…. भिलाई इस्पात संयंत्र के दो मुख्य महाप्रबंधक पदोन्नत हुए ….. साक्षात्कार में भिलाई से पांच अधिकारी हुए थे शामिल 2 को ही मिला पदोन्नति…. पवन कुमार BSP के नए कार्यपालक निर्देशक कार्मिक एवं प्रशासन का कार्यभार संभालेंगे….

IMG_20230715_201554.jpg

भिलाई नगर 15 जुलाई 2023:- 15 जुलाई को नई दिल्ली ‘सेल’ से जारी सूची में पूरे सेल से 20 मुख्य महाप्रबंधक, पदोन्नत होकर कार्यपालक निदेशक बने हैं। इसमें बोकारो इस्पात संयंत्र में मुख्य महाप्रबंधक (खदान) के पद पर कार्यरत रहे श्री बी के गिरी पदोन्नत होकर भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक (खदान ) नियुक्त किये गये हैं। साथ ही आईएसपी के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार भिलाई इस्पात संयंत्र के नये कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के पद पर नियुक्त किये गए हैं। उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र पांच मुख्य कार्य महाप्रबंधक ने साक्षात्कार में फंसा दिया था इसमें से मात्र दो अधिकारियों को पदोन्नति मिली है वरिष्ठता क्रम में बीएसपी में समीर स्वरूप ,तपन दास गुप्ता ,बीके सरकार, असीत शाह, व एसके कर ने साक्षात्कार में भाग लिया पहले और पांचवें स्थान के अधिकारियों को मुख्य महाप्रबंधक से कार्यपालक निदेशक के पद पर पदोन्नति दी गई है कर को पदोन्नति के उपरांत भिलाई से तबादला कर दिया गया है।

इस सूचि में भिलाई इस्पात संयंत्र के दो अधिकारी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी ( खदान एवं रावघाट ) श्री समीर स्वरुप पदोन्नति पर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (रावघाट) नियुक्त किये गए हैं। इसी तरह भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (गुणवत्ता एवं एस एम एस -3) श्री एस के कर पदोन्नत होकर आरडीसीआइएस रांची के कार्यपालक निदेशक बनाये गये हैं।

आज निदेशक प्रभारी सभागार में निदेशक प्रभारी श्री दासगुप्ता ने नव पदोन्नत अधिकारियो को पदोन्नति अनिर्बान आदेश दिए। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एवं अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री सुब्रत मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ प्रमोद बिनायके भी उपस्थित थे।


scroll to top