IMG_20231007_201744.jpg

भिलाई नगर 7 अक्टूबर 2023:- ऑनलाइन सट्टा एप महादेव मामले की जांच में एक बड़ी खबर आ रही है। मामले की जांच कर रही केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भिलाई में कई स्थानों पर दबिश दी है। इसमें सट्टा एप के मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर के जूस करोबार और उससे जुड़े लोग के ठिकाने शामिल हैं। वहीं, ईडी ने इसी मामले में सौरभ के साथी रवि उप्पल की भाभी प्रेरणा उप्पल पति राहुल उप्पल के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार ईडी ने एक दिन पहले (शुक्रवार) को भिलाई में करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर जांच की है। दोपहर में गुपचुप तरीके से पहुंची ईडी की टीमें जांच-पड़ता के बाद लौट गई। भिलाई पुलिस को भी इसकी जानकारी ईडी की टीमों के लौटने के बाद लगी। सूत्रों के अनुसार दोपहर में पहुंची ईडी टीम ने नेहरु नगर स्थित ऑर्बिट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दबिश दी है। बताया जा रहा है कि वहां के डायरेक्टर सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी से ईडी ने पूछताछ करने के साथ ही कुछ दस्तावेज लेकर गई है।

इधर, रवि उप्पल के भाई के यहां नोटिस चस्पा किए जाने के संबंध में बताया जा रहा है कि रवि का भाई राहुल शेयर का काम करता है। ईडी ने जिस घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है वह राहुल की पत्नी और रवि की भाभी प्ररेणा के नाम पर है। इस मामले की जांच शुरू होने के बाद से दोनों गायब है। उनके घर पर ईडी ने 02 अक्टूबर को चस्पा किया है । ईडी ने प्रेरणा को बयान देने के लिए कार्यालय बुलाया है।


scroll to top