IMG_20231027_001558-1.jpg

भिलाई नगर 30 अक्टूबर 2023 :- भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री भिलाई विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि नगर निगम भिलाई में एक बार फिर 320 करोड़ की वित्तीय अनियमितता सामने आई है। यह अनियमितता वित्तीय वर्ष 2016-17 में किये गये भुगतान एवं बजट से संबंधित है जिसक ऑडिट कार्यालय उप संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा दुर्ग द्वारा किया गया है। रिपोर्ट में निगम को आर्थिक क्षति, वाहन संधारण पर व्यय और इंधन व्यय सत्यापन के अभाव में संदिग्ध भुगतान राशि, वाहनों में शासन द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक मरम्मत में व्यय किए जाने से अतिरिक्त व्यय राशि, वाहनों में जीपीएस लोकल ट्रेकिंग सिस्टम लगाए जानें हेतु विविध अग्रिम राशि वसूली योग्य , निर्माण कार्य अभिलेख अप्रस्तुत, निगम निधी से किया गया अनियमित व्यय आदि पर आपत्ति जताई गई है।

कार्यालय की इस रिपोर्ट में वाहन संधारण पर व्यय और इंधन व्यय सत्यापन के आभाव में संदिग्ध भुगतान राशि 4 करोड़ 79 लाख रुपए दर्ज़ है ।

वाहनों में जीपीएस लोकल ट्रेकिंग सिस्टम लगाए जानें हेतु विविध अग्रिम राशि 22लाख 99हजार वसूली योग्य है ।

इस रिपोर्ट में यह भी उल्लिखित है की 7 करोड़ रुपए से भी अधिक राशि के प्रमाणक अप्रस्तुत हैं।

रिपोर्ट में स्वच्छता के विष्य में भी उल्लेख हैं जिसमें स्वच्छता सामाग्री क्रय राशि 15 लाख रुपए का अनियमित भुगतान है।

साथ ही भिलाई नगर के विभिन्न निर्माण कार्य में ठेकेदार को अग्रिम राशि 10 करोड़ रुपए से भी अधिक का अनियमित भुगतान की वसूली अपेक्षित दर्ज़ है।

भिलाई इस्पात संयंत्र अधिपत्य क्षेत्र में निगम मद से किये गये विकास कार्यों से 4 करोड़ रुपए से अधिक राशि का निगम को आर्थिक क्षति।

केंद्र राज्य प्रवर्तित योजनातर्गत निर्मित आवक/ दुकान/ गुमटी/चबूतरा में अवैध कब्जा/रिक्त होने से निगम को आर्थिक क्षति राशि 1करोड़ से भी अधिक दर्ज़ है।

विभिन्न व्यवसायिक परिसर का दुकान किराया में यथा समय वृद्धि न किये जाने से राशि 75हज़ार रुपए की आर्थिक क्षति ।

वाहनों में शासन द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक मरम्मत में व्यय किये जाने से अतिरिक्त व्यय राशि 20 लाख से अधिक दर्ज़

  • निगम द्वारा निर्मित रिक्त दुकानों का नीलामी नहीं किये जाने से निगम को आर्थिक क्षति राशि 18 लाख से अधिक।
  • एकीकृत आवास और स्लम विकास कार्यक्रम (आई.एच.एस.डी.पी.) योजना के अंतर्गत वसूली योग्य बकाया राशि 18लाख से अधिक।
  • राजीव शहरी निर्धन आवास योजना के अंतर्गत वसूली योग्य बकाया राशि 13 लाख से अधिक।विभिन्न दुकानों की किराया वसूली में शिथिलता के कारण राशि 49लाख रूपए की वसूली अपेक्षित
  • 13वें वित्त योजना पूर्ण होने के पश्चात योजना मद से किया गया कार्य पूर्णतः अनियमित राशि 17 लाख रुपए से अधिक दर्ज़।

आमनत/ धरोहर/ सुरक्षित राशि 1 करोड़ रूपए से अधिक दर्ज़।

  • दुकानों की किराया राशि पर सेवा शुल्क (सर्विस टैक्स) वसूल नहीं किए जाने से केन्द्र शासन को क्षति 47 लाख संभावित
  • बिना बिल के किया गया अनियमित भुगतान राशि 48 लाख
  • विभिन्न करों की बकाया राशि 324.41 लाख की वसूली शेष
  • वाल्मिकी अम्बेडकर आवास योजना के अंतर्गत आवासों के ऋण की भारी बकाया राशि 40 लाख
  • अग्रिम राशि 9 करोड़ से अधिक का समायोजन लंबी अवधि से लंबित
  • सामग्री क्रय संबंधी अभिलेख अप्रस्तुत 7करोड़ से अधिक राशि
  • सामग्री क्रय देवको में बेट कटौती के विरुध्द वाणिज्यकर कटौती में अन्तर की राशि 31 लाख से अधिक के सत्यापन का अभाव
  • बकाया अव्ययीत राशि की वापसी अपेक्षित राशि 2 करोड़ से अधिक दर्ज़।
  • टैंकर क्रय पर अग्रिम राशि 18 लाख का अनियमित भुगतान
  • मुनादी कार्य पर राशि 12 लाख अनियमित भुगतान
    हेन्ड टेन्ट ट्राली (wheel borrow) क्रय राशि 99 लाख का अनियमित भुगतान की वसूली अपेक्षित
  • र्माण कार्य अभिलेख अप्रस्तुत राशि 23 करोड़ से अधिक दर्ज़।
  • विभिन्न निर्माण कार्य में ठेकेदारो को अग्रिम राशि 10 करोड़ का अनियमित भुगतान की वसूली अपेक्षित
  • निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात् भी शेष राशि 19 लाख शासन को समर्पण नहीं किया जाना अनियमित
  • डीजी धन मेला में अनियमित राशि 13 लाख की वसूली अपेक्षित
  • लोकसभा/निकाय चुनाव पर किया गया अनियमित व्यय राशि 11 लाख वसूली योग्य
  • निगम निधि से किया गया अनियमित व्यय राशि 28 लाख वसूली योग्यविभिन्न सामग्री क्रय राशि 41 लाख का अनियमित भुगतानमनु इंटर प्राइसेस को फर्नीचर क्रय राशि 94 लाख का अनियमित भुगतान
  • टेंट व्यवस्था हेतु राशि 48 लाख रुपए अनियमित भुगतान
  • चैन एक्सावेटर मशीन पर राशि 79 लाख का संदिग्धभुगतानपेंशन भुगतान पावती के आभाव में भुगतान संदिग्ध राशि 7 लाख से अधिक दर्ज़अवैध टावरों से अनुज्ञा एवं नवीनीकरण शुल्क वसूली के अभाव में आर्थिक क्षति राशि रू 7 लाख से अधिक दर्ज़।मोबाईल क्रय में संदिग्ध राशि लगभग 7 लाख से अधिक की वसूली अपेक्षितमहिला समृद्धि बाजार योजना का लक्ष्य अप्राप्त एवं राशि 10लाख से अधिक की आवर्ती क्षतिस्वच्छता सामाग्री क्रय राशि 15 लाख से अधिक का अनियमित भुगतान।

scroll to top