भिलाई इस्पात संयंत्र के 21 कार्यपालकों को दी गई भावभीनी विदाई…..
भिलाई इस्पात संयंत्र के 21 कार्यपालकों को दी गई भावभीनी विदाई
भिलाई नगर 28 जून 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के खदानों सहित विभिन्न विभागों में पदस्थ 21 कार्यपालकों के 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त के उपलक्ष्य में उन कार्यपालकों हेतु विदाई समारोह का आयोजन 28 जून 2025 को इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी सभागार में किया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार तथा सेफी चेयरमेन एवं ओए-बीएसपी के अध्यक्ष एन के बंछोर ने कार्यपालकों को सेवानिवृत्ति आदेश और सेवा प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों ने सेल में अपने सेवा अनुभव और सेवानिवृत्ति के बाद भविष्य की योजनाओं को भी साझा किया। जून 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले कार्यपालकों में शामिल हैं-महाप्रबंधक (ओपी-2) श्री पूर्ण चंद्र बाग, महाप्रबंधक (एस्टेट) श्री विजय कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (एफ एंड पी शॉप) श्री सुधाकर नंदकर, महाप्रबंधक (प्रोपेन स्टोरेज) श्री रमेश प्रसाद अहिरवार, महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) श्रीमति सुमिता डे, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) श्री सनत कुमार बाला, उप महाप्रबंधक (आरसीएल) श्री प्रशांत जोशी, सहायक महाप्रबंधक (एलए) श्री सुभाष भाई पटेल, सहायक महाप्रबंधक (ओपी-2) श्री डोमार सिंह साहू, सहायक महाप्रबंधक (एचआर) श्री बीजू जॉर्ज, सहायक महाप्रबंधक (टीईईडी) श्री जय प्रकाश पांडे, सहायक महाप्रबंधक (प्लांट गैरेज) श्री प्रवींद्र कुमार कांबले, सहायक महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री शांति स्वरूप मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक (आईओसी-माइन्स) श्री रजत कुमार बनर्जी, सहायक महाप्रबंधक (आरसीएल) श्री भीमराव फुसे, वरिष्ठ प्रबंधक (आरसीएल) श्री प्रशांत कुमार देशपांडे, वरिष्ठ प्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री के निखाले, वरिष्ठ प्रबंधक (मार्स) श्री ताल सिंह वर्मा, प्रबंधक (आईओसी-माइन्स) श्री अजीत कुमार किंडो, प्रबंधक (सीएमएम) श्री अरविंद ताराचंद रामटेके, जेओ (ओएचपी) श्री गोवर्धन लाल टंडन।
कोरबा। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा गांव-गांव में जाकर लोगो वर्तमान में हो रहे अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी देने व अमजनों का समस्यों जानना व त्वरित निराकरण के दिये गये निर्देशों के परिपालन…
भिलाईनगर ,20 सितंबर 2023/ गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज से 11 दिन तक भगवान गणेश घर-घर में विराजमान होंगे। श्रद्धांलु भक्तगण भक्ति-भाव से 11 दिनों तक पूजा अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने…
मनेंद्रगढ़ -चिरमिरी- भरतपुर, 03 दिसम्बर 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की बारहमासी केवई नदी को लिंक नहर के जरिए हंसिया नदी से जोड़कर हसदेव नदी में पानी लाने की कवायद…
रायपुर। पुलिस ने खुद को काँग्रेस नेता बताने वाले एक युवक पर 420 का केस दर्ज किया है। उनके ऊपर छत्तीसगढ़ के 30 से अधिक बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी…