रायपुर/भिलाईनगर , 2 फरवरी 2024:- बिल्डर अजय चौहान के ऑफिस में लगातार तीसरे दिन इनकम टैक्स की कार्यवाही जारी है बताया जाता है कि इनकम टैक्स विभाग को छापे के दौरान काफी कामयाबी मिली है उम्मीद से ज्यादा हासिल हुआ है काफी आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं बताया जाता है कि इनकम टैक्स विभाग ने दो दिन पहले जो छापे की कार्यवाही जारी किया था उसे स्थापित कार्यवाही में लगभग सवा दो करोड़ से अधिक की नगद राशि बरामद हो चुकी है करवाई और दो-तीन दिन चलने की संभावना है भोपाल डिवीजन से भी इनकम टैक्स विभाग के कुछ कर्मचारी और अधिकारी राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के निवास पर भी कार्यवाही लगातार जारी है

रात्रि 12:00 बजे तक कार्यवाही चल रही है अभी सुबह 7:00 बजे से कार्रवाई जारी रहती है अजय चौहान के सभी ठिकानों पर और आफिस हिस्सों में इनकम टैक्स की दबीश इसके बाद से कार्यवाही जारी है इनकम टैक्स की कार्यवाही तीसरे दिन में मध्य रात्रि तक जारी है सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स विभाग की कार्यवाही चौथे दिन भी जारी रहने की संभावना है इधर भिलाई में इनकम टैक्स विभाग ने अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए स्टांप वेन्डर के घर पर भी छापा मारा और काफी मात्रा में रजिस्टर जप्त किया है अजय चौहान के स्टाफ स्मृति नगर निवासी राम किंकर मिश्रा के निवास पर भी छापे की कार्यवाही जारी है




आयकर अन्वेषण विंग ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और और उनके कारोबारी सहयोगियों के 40 ठिकानों में तीसरे दिन भी छानबीन जारी है। आज जांच के दौरान अफसरों के साथ विवाद, झूमाझटकी होने की जानकारी सामने आई है।अब तक पांच करोड़ नगद जेवर सीज, तीन और ठिकाने बढ़े, नौ टीमें वापस पूरी पड़ताल अब भगत, हरपाल और चौहान के इर्द गिर्द वैसे आज चार और ठिकानों में जांच पूरी कर टीमें लौट आई है। अब तक नौ ठिकानों में जांच निपट गई है।


तो कल रात मैनपाट और आज रायपुर, राजनांदगांव में एक- एक ठिकाने और घेरे में आए हैं। आयकर अफसर, गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य भगत के एक अन्य करीबी अजय यादव को भी जांच के घेरे में लिया है। आयकर टीम अब जांच भगत,हरपाल और चौहान बिल्डर डेवलपर्स पर केंद्रीत हो गई है।कोल घोटाले में सूर्यकांत तिवारी की डायरी में नाम आने के बाद आयकर अफसर मनी लांड्रिंग के नजरिए से भी जांच कर रहे हैं। ऐसे में मामला ईडी को सौंपा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक इन ठिकानों से बड़े पैमाने पर जमीन के सौदोंइन्हें सीज किया गया है। पहले दो दिन की कार्रवाई में आयकर टीम मे सभी लोगों के ठिकानों से 2.50 करोड़ रूपए नगद और 2.50 करोड़ के जेवर मिले हैं। ये सभी सीज किए गए हैं। इनके अक्सर होने वाले विदेश दौरों के भी कारणों, खर्च आदि कि पड़ताल चल रही है। आयकर अफसर छापों को काफी सेंसटिव बता, पूरी जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं।


यहां बता दें कि छत्तीसगढ़ ने पहले ही दिन बता दिया था कि इन छापों की निगरानी आयकर महानिदेशालय दिल्ली से हो रही है। यह कार्रवाई अभी दो और चलने की जानकारी दी गई है।
इन ठिकानों प्रमुख रूप से 23 आवास और 15 दफ्तर शामिल हैं। पर आयकर के 200 अफसर, कर्मी और 100 सशस्त्र जवान हैं। भगत के निकटवर्ती स्टाफ में इंस्पेक्टर रूपेश नारंग, डिप्टी कलेक्टर अमित शेट्टे, पीए स्टाफ में राजेश वर्मा, ड्राइवर महेंद्र पासवान प्रमुख हैं। इनके अलावा कारोबारी सहयोगियों में लॉविस्टा निवासी हरपाल अरोरा के अलायम इंफ्रावेंचर्स, अंबिका इंफ्राकॉम, अरोरा कॉलोनाइजर, एंड बिल्डकॉन प्रालि., अरोरा इंफ्रावेंचर्स प्रालि.सी-2/202, ऐश्वर्या चेंबर तेलीबांधा के पास जीई रोड शामिल है। इनके अतिरिक्त रियल एस्टेट कारोबारी कैलाश बजाज, थ्री-एस इंफ्रास्ट्रक्चर और अरम इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक नरेश, विकी, अविनाश शेरवानी, अजय चौहान ग्रुप के चौहान हाउसिंग प्रालि भिलाई -दुर्ग, चौहान आटोमोबाइल में भी टीमें डटी हुई है।




