भिलाई नगर 19 मार्च 2024 :- इस्पात नगरी भिलाई के सेक्टर 01 का इंजीनियर युवक ने ऑनलाइन फ्रॉड, में गंवाए 2.64 लाखः ऑनलाइन रेटिंग देकर कमाने का दिया झांसा, 200 रुपए प्रॉफिट से हुई थी शुरुआत। साइबर ठगों ने एक बीई पास इंजीनियर को अपना शिकार बनाया है। पीड़ित इंजीनियर को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर शातिरों ने 2.64600 लाख रुपए की ठगी की है। घटना की शिकायत पर भट्ठी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
भट्टी पुलिस के अनुसार सेक्टर 1 सडक भिलाई को अज्ञात मोबाईल नंबर 8278662374 के धारक द्वारा पार्ट टाईम जब करने के नाम पर मोबाईल मे लिंक भेज कर धोखाधडी करते हुए कुल रकम 264600 रूपया प्राप्त किये जाने के संबंध में एक लिखीत शिकायत पर से अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद किया गया है।
भट्टी पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने इंजीनियरींग की पढाई किया है और नौकरी की तलाश कर रहा हूं दिनांक 14/02/2024 के दोपहर करीबन 02.57 बजे मोबाईल नंबर 91……. में किसी अज्ञात व्यक्ति जिसका मोबाईल नंबर 8278662374 से वाट्सअप मेसेज भेजा जिसमें शिकायतकर्ता को आप प्रतिदिन 3000 से 5000 रूपये गुगल मैप पर रिव्यू कर घर बैठे पैसे कमा सकते हो भेजा ।
तब द्वारा उक्त् वाट्सअप नंबर में लिख कर पुछा कि मुझे क्या करना होगा तब उसने फिर से वाट्सअप में Vinit Restaurant and Bar का लिंक भेजा और आए हुए लिंक को क्लीक कर 5 Star रेटींग देने कहा तब मैने उसमे क्लीक कर उसको 5 Star का रेटींग दिया Fir में ने जो शिकायत की उसके अनुसार उसके बाद उसने मुझसें मेरा पुरा बायोडाटा भेजने को कहा तब मैने अपना डीटेल उसको भेजा उसके बाद
उस मोबाईल धारक द्वारा मेरे मोबाईल वाट्सअप में टेलीग्राम आईडी का लिंक भेजा और बोला की आप अपना 200 रूपये का वैलकम बोनस प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम में एक मैसेज करने बोला मेरे द्वारा मेसेज करने पर मेरे गुगल पे पर मुझे 200 रूपये प्राप्त हुआ । उसके बाद उसने मुझे एक टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाईन करने बोला जिसमें मेरे द्वारा ज्वाईन करने के बाद मुझे कई प्रकार लोभ लुभावन मैसेज करते रहा उसके बाद दिनांक 15/02/2024 को एक टास्क पुरा करने के लिए मुझे एक एस बी आई का एकाउंट नंबर 35077499192 भेज कर 7000 रूप्या डालने बोला तब मैंने उक्त एकाउंट में 7000 रूपये
अपने फोन पे नंबर से भेजा फिर उसने एक किसी वैबसाईट का लिंक भेजा और चेक करने को बोलकर आपके द्वारा गलत कंपनी में पैसा लगाया गया है बोला और उसको वापस प्राप्त करने के लिए पुनः एक ए.यू. बैंक के एकाउंट नंबर 2402248556524937 मे मेरे मोबाईल बैंकिंग से 29600 रूपया भेजा उसके बाद उसी दिन पुनः पूर्ण रिकवर के लिए और पैसे भेजने के लिए बोला तब मैंने भेजे गए उसके इंडसइंड बैंक के एकाउंट नंबर 259773935861 में 50000 रूपया भेजा फिर उसी तरह दिनांक 16/02/2024 को उसने मुझे पैसा डालने के समय आपके द्वारा गलती
किया गया है इस कारण से आपका पैसा वापस नही हो पारहा है आपके सभी पैसे को वापस करने के लिए उसके द्वारा मुझे FDRL बैंक के एकाउंट नंबर 11000100137790 में 38000 रूप्ये इंटरनेट बैंकिग के माध्यम से, फिर 100000 रूप्ये फोन पे के माध्यम से उसक बाद 40000 रूपये योनो से मुझसें रकम प्राप्त कर मेरे साथ धोखाधडी किया गया है।
तब मुझे विश्वास हो गया कि मेरे साथ उक्त् मोबाईल नंबर के धारक द्वारा मुझसे धोखाधडी कर लगातार रकम प्राप्त करने के लिए मेरे साथ बेईमानी कर रहा है। तब मैने 1930 मे अपने साथ ठगी होने की शिकायत दर्ज कराया है जिसका चार बार एकनालेजमेंट नंबर 23302240000759 33302240003082, 33302240003085 एवं 33302240003405 मिला जिसमें 79000 रूपये होल्ड हुआ है उसके बाद दिनांक 17/02/2024 को मेरे साथ धोखधडी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाईल नंबर 7200806099 एवं 9087056735 से मेरे मोबाईल नंबर 91…… में काल कर पैसा वापस करने के लिए और रकम डालने के लिए बोला मेरे साथ उपरोक्त मोबाईल नंबर के धारक द्वारा पार्ट टाईम जाब के लिए धोखाधडी कर छः बार मे 7000 29600 50000 38000 100000 40000 कुल 264600 रूपया ठगी किया है।