ब्रेकिंग :- भाजपा नेता की भतीजी की  हत्या… होटल में गर्लफ्रेंड की लाश, पटरी पर ब्वॉयफ्रेंड का शव; होटल में हुई तोड़फोड़…. होटल में मृतका के नाम से था कमरा बुक…

IMG_20240707_133958-1.jpg

रायपुर 7 जुलाई 2024:-  राजधानी के  जेल रोड स्थित बेबीलोन होटल के कमरे में रविवार को एक लड़की की लाश मिली है। आशंका है कि लड़की की हत्या की गई है। उसकी पहचान अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल के रूप में हुई है। वाणी की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने  थाने में दर्ज कराई थी वही मृतका के दोस्त की लाश र्स कॉलोनी के समीप पटरी पर पाई गई है असम का व्यक्ति जा रही है कि होटल के कमरे में लड़की की हत्या करने के बाद आरोपी ने रेलवे पट्टी पर कट कर अपनी जान दे दी। दोनों की लाश पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दी गई हैघटना के बाद से लड़की के परिजनों ने होटल में तोड़फोड़ किया जबकि होटल में कमरा बुक लड़की ने स्वयं करवाया था पोस्टमार्टम के उपरांत दोनों के परिजन लाश को लेकर अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए

इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। लोकेशन ट्रेस कर पुलिस रविवार को होटल पहुंची तो चौथी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 416 में उसकी लाश मिली। सूचना मिलने पर रायपुर की गंजा थाना पुलिस भी मौके पर है।

रायपुर में BJP नेता की भतीजी वाणी गोयल की मौत से पहले की एक तस्वीर सामने आई है। जेल रोड स्थित बेबीलोन होटल में वह बॉयफ्रेंड विशाल गर्ग से मिलने खुद कैब बुक कर पहुंची थी। वाणी ने अपने नाम पर ही रूम भी बुक किया था। दोनों CCTV में एक साथ होटल में एंट्री करते हुए दिखे।

परिजनों के मुताबिक, युवती खुद ओला कार बुक करके होटल पहुंची थी। इस दौरान ओला ड्राइवर ने भी युवक को वहां पर देखा था। पुलिस को युवती की लाश रविवार को होटल के कमरे से मिली। वहीं उसका मोबाइल महाराष्ट्र के नागपुर से बरामद हुआ है।

पुलिस को आशंका है कि विशाल ने किसी विवाद के बाद युवती की हत्या की, फिर उसका मोबाइल ट्रेन के अंदर फेंक दिया। इसके बाद खुद रायपुर के WRS के पास पटरी में लेट गया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया।

होटल वालों की मनमानी के बाद वाणी को गुम हुए करीब 14 घंटे से ज्यादा हो चुके थे। उसका कुछ पता नहीं चल सका। रविवार सुबह 10 बजे के करीब परिजन फिर से पुलिस के साथ होटल पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक, होटल का रजिस्टर चेक किया गया तो वाणी के नाम से चौथे फ्लोर में कमरा नंबर 416 बुक था। जिसे डूप्लीकेट चाबी से खोला गया तो उसकी लाश अंदर जमीन पर पड़ी हुई थी। आसपास खून बिखरा था।

आशंका जताई जा रही है कि बॉयफ्रेंड ने आपसी विवाद के बाद वाणी से जोर जबरदस्ती की होगी। जब इसका विरोध किया तो उसने किसी कपड़े से वाणी का गला घोंट दिया। इसके बाद कमरे पर पड़े फल काटने वाले चाकू से गले पर कई वार कर दिए। पुलिस को वाणी के गले पर गहरे जख्म मिले हैं। हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आ पाएगी।

26 साल की वाणी गोयल मूल रूप से अंबिकापुर की रहने वाली थी। वह सूरजपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल की भतीजी थी। रविवार सुबह वाणी की लाश बेबीलोन इन होटल के कमरा नंबर 416 में मिली। वाणी के जीजा सौरभ अग्रवाल ने  बताया कि वाणी के साथ घर वालों की अंतिम बातचीत शनिवार (6 जुलाई) दोपहर 11 बजे के करीब हुई। फोन पर वाणी ने बताया कि वह दोस्तों के साथ लंच करने जा रही है।

सौरभ ने बताया कि वाणी अपने मोबाइल से ओला कार बुक कर सरस्वती नगर के मारुति लाइफस्टाइल स्थित घर से बेबीलोन होटल पहुंची थी। इस दौरान कार ड्राइवर ने भी होटल में एक युवक को देखा था। करीब 3 बजे के आसपास एक बार फिर वाणी के मोबाइल से ओला कार बुक हुई, हालांकि ये बुकिंग कुछ मिनटों में कैंसिल हो गई। वाणी शाम तक अपने घर वापस नहीं लौटी, तो घर वालों ने उसे कॉल किया।

जानकारी के मुताबिक, वाणी रायपुर में 21 दिन का होम मैनेजमेंट से जुड़ा कोर्स सीखने आई थी। वह परिवार की लाडली थी। उसने रायपुर में ही एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से 2016 से 2019 के बीच ग्रेजुएशन किया है। उसने 2022 में नागपुर के निराली कुकरी इंस्टीट्यूट से बेकरी का कोर्स किया है। उसने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में पेस्ट्री शेफ लिखा था। उसे केक बनाना खूब पंसद था।

जानकारी मिली है कि इस मामले में  युवक विशाल कुमार गर्ग बेरोजगार था। वे लोग 4 बहनें और 2 भाई हैं, युवक भी अंबिकापुर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि, वाणी और विशाल में प्रेम प्रसंग था लेकिन विशाल की हरकतें खराब थी जो वाणी को नापसंद थी। आशंका है कि यही वजह हत्या का कारण बनी होगी।

इस मामले को लेकर रायपुर सिटी एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि CCTV में युवती के साथ युवक भी नजर आया है। दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल की डीटेल के माध्यम से साफ हो पाएगा कि युवती की हत्या कैसे हुई है। पुलिस इस मामले में सभी संभावित पक्षों पर जांच कर रही है।


scroll to top