भिलाई नगर 11 अप्रैल 2024 :- भिलाई स्टील प्लांट के प्लेट मिल के रफिंग स्टैंड में आग लग गई…घटना दोपहर 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है…गनिमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है…आगजनी की इस घटना से मशीन को काफी नुकसान हुआ है…बीएसपी इस मामले की जांच में जुट गई है…आखिर ये हादसा कैसे हुआ…? आपको बता दें कि आग पर काबू पा लिया गया था।

