अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ कोरिया पुलिस की लगातार कार्यवाही… पटना में कोयला तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, पिकप सहित 01 टन कोयला कुल मशरुका 1,20,000 का जप्त…एक अन्य प्रकरण में पटना अंतर्गत ही टेंगनी खेत किनारे 01 टन लावारिस कोयला भी बरामद…

IMG-20240413-WA1383-1.jpg

कोरिया 14 अप्रैल 2024:- अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ कोरिया पुलिस की लगातार कार्यवाहीपटना में कोयला तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, पिकप सहित 01 टन कोयला कुल मशरुका 1,20,000 का जप्त…एक अन्य प्रकरण में पटना अंतर्गत ही टेंगनी खेत किनारे 01 टन लावारिस कोयला भी बरामद

इससे पहले भी मार्च में ही दो अलग-अलग प्रकरणों में कुल 87 बोरी कोयला बरामद, कोयला तस्करी के 03 प्रकरणों में 04 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

12 अप्रैल 2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिली की ग्राम सारथपारा, चम्पाझर थाना पटना में अवैध कोयला तस्करी की कोशिश की जा रही है। उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के मार्गदर्शन में कोरिया पुलिस की टीम को ग्राम सारथपारा चम्पाझर घटना स्थल हेतु रवाना किया गया।

उक्त सूचना के बताये स्थान पर पुलिस की टीम पहुंची जहां पिकप में कोयले से लोड वाहन को पकड़ा गया। वहां के चालक से पूछताछ में उसने अपना नाम विनोद कुमार पिता सहदेव राम अगरिया उम्र 30 वर्ष थाना पटना बताया। जिसके पास से पिकप में लोड 01 टन कोयला एवं साथ ही पिकप गाड़ी को जप्त कर उक्त आरोपी के विरुद्ध CrPC की धारा 41(1)(4) एवं धारा 379 भा.द.वि. के तहत वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।

पेट्रोलिंग और पतासाजी दौरान थाना पटना के ग्राम टेंगनी में तस्करी करने के लिए खेत के पास 01 टन कोयला लावारिस हालत में पड़े होने की सूचना भी प्राप्त हुई। उक्त सूचना के आधार पर कोरिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां लावारिस हालत में पड़ा कोयला जिसका वजन करीब 01 टन (100 किलो) रहा। पुलिस की टीम द्वारा उक्त लावारिस हालत में रखे कोयले को धारा 102 सीआरपीसी के तहत स्वतंत्र गवाहों के समक्ष कार्यवाही कर घटना स्थल से बरामद किया गया है एवं कोयला तस्करों की निरंतर पतासाजी की जा रही है।

उक्त दोनों प्रकरणों में कुल 02 टन कोयला की कीमत 20,000/- रुपए एवं 01 नग पिकप कीमत 1,00,000/- कुल मशरुका 1,20,000/- रूपये जप्त किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी माह मार्च में इसी प्रकार दो अलग-अलग प्रकरणों में कुल 87 बोरियो में कोरिया पुलिस द्वारा लावारिस कोयला बरामद किया गया था। इसके अतिरिक्त कोयला तस्करी के 03 प्रकरणों में 04 आरोपियों के को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। कोरिया पुलिस अवैध गतिविधियों के नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है।


scroll to top