सड़क हादसा  होटल व्यवसायी राधिका नगर निवासी विनय मिश्रा की दर्दनाक मौत…. ब्रेजा कार सिलेंडर से भरी खडी ट्रक में पीछे से जा घुसी…. कार में सवार अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल… मंगलवार 20 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे रामनगर मुक्ति धाम में होगा अंतिम संस्कार

IMG_20240819_221603.jpg

भिलाई नगर 19 अगस्त 2024:-  स्मृति नगर चौकी अंतर्गत सूर्या मॉल की ओर से अवंतीबाई चौक आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार सड़क किनारे खड़े सिलेंडर से भरे ट्रक में पीछे से घुस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों  कार सवार युवको काफी मशक्कत के बाद  बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे की हालत गंभीर है। मृत् युवक की पहचान स्टील कॉलोनी में संचालित मिश्रा भोजनालय के संचालक राधिका नगर सुपेला निवासी विनय मिश्रा 35 साल के रूप में हुई।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार शाम करीब 4:45 बजे हुआ। अवंतीबाई चौक से पहले एक एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। उसी दौरान सूर्या मॉल की तरफ से तेज रफ्तार  ब्रेजा कार आई। कार  फरीद नगर निवासी शफीक खान की बताई जाती है कार को राधिका नगर निवासी स्टील कॉलोनी में होटल व्यवसाय करने वाले युवा व्यवसायी विनय मिश्रा पिता दुर्गेश मिश्रा चला रहे थे  परिचालक के सीट पर जुनवानी निवासी आशीष शुक्ला साथ में बैठे हुए थे ।

  कोहका चौक से पहले मोड पर ड्राइवर ने कार को तेजी से लाते हुए खड़े ट्रक में घुसा दी। गाड़ी इतनी रफ्तार में थी कि ट्रक के पीछे पिछले हिस्से में कार का पूरा इंजन घुस गया। दुर्घटना के बाद कार के एयर बैग भी खुले। लेकिन वे भी दोनों को बचा नहीं सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पिछले दरवाजे के रास्ते दोनों को गाड़ी से बाहर निकला और इलाज के अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने विनय मिश्रा को मृतक घोषित कर दिया।

वहीं आशीष  शुक्ला की हालत गंभीर बनी हुई है हाइटेक हॉस्पिटल में इलाज जारी है डॉक्टर ने उनकी हालत नाजुक बताई है विनय मिश्रा का मंगलवार 20 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे रामनगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार संपन्न होगा विनय मिश्श्रा के  निधन पर वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी ,शपथ फाउंडेशन के फाउंडर अशोक गुप्ता अमिताभ भट्टाचार्य बृजमोहन सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है ।


scroll to top