बालोद , 30 जून 2024:- दल्ली राजहरा क्षेत्र में साइबर क्राइम करने वाले आरोपी को पुलिस ने ग्रामीण वेशभूषा धारण कर बिहार से पकड़ा।
शुभम ठाकुर पथराटोला थाना राजहरा ने 22 मई को थाना राजहरा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि किसी अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा उसके मोबाईल पर फोन कर मुम्बई मेन ब्रांच से बोल रहा हू आपका आरबीआई चार्ज, जीएसटी चार्ज, इंनकम टैक्स बाकि है जो जमा नही करने पर आपके खाते का सम्पर्ण राशि सरकारी खाते में चला जायेगा, जो वापस नहीं आयेगा, कहने पर प्रार्थी अज्ञात व्यक्ति के झांसे में आकर 17 फरवरी से 6 मई तक यूपीआई के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति के बताये हुए खातों में चौबिस लाख ब्यान्बे हजार रकम डाला गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
सायबर सेल बालोद व थाना राजहरा के द्वारा अज्ञात आरोपी के संबध में तकनीकी साक्ष्य, बैंक डिटेल, केवायसी डिटेल, बैंक एटीएम सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर आरोपी का लोकेशन नवादा बिहार का होना पाया गया।