ब्रेकिंग :- रामानुजगंज में कट्टे की नोक पर दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में  करोडो की लूट… वारदात सीसीटीवी फुटेज में… झारखंड में लुटेरों की तलाश जारी…

IMG-20240911-WA1493.jpg

रामानुजगंज 11 सितंबर 2024 :- बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में गांधी चौक पर शहर के बीचो-बीच स्थित राजेश ज्वेलरी शॉप में कट्टा  के नोक पर दो बाइक में सवाल चार युवाओं ने लूट की वारदात को अंजाम देकर झारखंड राज्य में भाग खड़े हुए घटना स्थल से 300 मीटर की दूरी पर झारखंड राज्य का गढवा जिला लगता है सूचना मिलते ही बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल रामानुजगंज की एसडीओपी याकूब मेनन थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व वस्तु स्थिति से अवगत हुए पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहा है

बताया जाता है कि तंमाचा के बल पर तीन लुटेरे दुकान के अंदर घुसे बदमाशों ने कट्टा तानकर शॉप मालिक को जमीन पर बैठा दिया और दुकान मालिक सहित ग्राहकों को कब्जे में करके 15 मिनट के अंदर लूट की वारदात को अंजाम देकर दो मोटरसाइकिल में चार युवक भाग खड़े हुए एक युवक घटना के समय मोटरसाइकिल पर  बाहर बैठकर रैकी कर रहा था फिलहाल अपराधियों का पता नहीं चल पाया है पुलिस व दुकान मालिक के अनुसार करोड़ों रुपए का सोने चांदी के जेवरात ले जाने में लुटेरे सफल रहे हैं छत्तीसगढ़ में दिनदहाड़े एक करोड़ की लूट, बलरामपुर के ज्वेलरी शॉप में घुसे तीन बदमाश, कट्टे की नोक पर जेवर लूटकर भागे छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।  लूट की वारदात बुधवार दोपहर 1.30 के आसपास की बताई जाती है।

करोड़ों की दिनदहाड़े लूट हुई है। बदमाश ज्वेलरी शॉप में घुसे और मालिक पर कट्टे की बट से हमला किया। इसके बाद आरोपियों ने गोली मार देने की धमकी दी और 8 किलो सोना थैले में भर लिया। जिसके बाद संचालक राजेश सोनी और कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी देकर बाइक पर फरार हो गए। वारदात के बाद आसपास के इलाके में दहशत है। राजेश सोनी ने बताया कि उनकी रामानुजगंज नगर पालिका चौक पर राजेश ज्वेलर्स नाम से शॉप है। दोपहर लगभग 1 बजकर 50 मिनट पर तीन युवक दुकान के अंदर घुसे। आरोपियों ने पिस्टल के बल पर उनको और ग्राहकों को को बंधक बना लिया। 15 मिनट में आरोपी  करोड़ो का सोना लेकर फरार हो गए।

लुटेरों ने कट्टा तानकर दुकान संचालक को धमकाया

दुकान संचालक राजेश सोनी को जमीन पर बैठा दिया और उससे लाकर खुलवाकर उसमें रखे सोने के सभी आभूषण निकाल लिए। लुटेरों ने दुकान के शोकेस में रखे सोने के आभूषण भी निकाल लिए। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार वहां से भाग निकले।

घटना के बाद दुकान संचालक ने आसपास शोर मचाकर लोगों की इसकी जानकारी दी। रामानुजगंज पुलिस ने लूट की सूचना मिलने के बाद लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है। झारखंड की सीमा पर नाकाबंदी की गई लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई पता नहीं चला है। दुकान संचालक राजेश सोनी के के अनुसार लुटेरे लगभग एक करोड़ का जेवरात व सोना लेकर भागे हैं। दिनदहाड़े लूटपाट की बड़ी वारदात से लोग सकते में है।

झारखंड पहुंचे बलरामपुर एसपी

लुटेरों के भागने के बाद संचालक और कर्मचारियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। बलरामपुर SP राजेश अग्रवाल समेत कई पुलिस अफसर पहले रामानुजगंज पहुंचे और यहां से झारखंड के रमकंडा भी पहुंचे हैं।

SP ने झारखंड पुलिस अधिकारियों से बात की और आरोपियों को पकड़ने में सहयोग मांगा। एसपी ने कहा कि लुटेरों को पकड़ने विशेष टीम बनाई गई है। लुटेरों की तलाश में झारखंड के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस टीम लगी हुई है।

पार्षद भी हैं दुकान संचालक

दुकान के संचालक राजेश सोनी वार्ड क्रमांक-8 के पार्षद भी हैं। रामानुजगंज में उनकी सबसे बड़ी ज्वेलरी शॉप है। राजेश सोनी ने ज्वेलरी शॉप की ब्रांच बलरामपुर में भी खोली है। वे बलरामपुर ज्वेलरी शॉप संभालते हैं। वहीं रामानुजगंज के ज्वेलरी शॉप का काम उनकी बहन सीमा सोनी देखती हैं।


scroll to top