राज्यपाल ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया कायराना हरकत, मृतकों को दी श्रद्धांजलि…स्व. श्री मिरानिया के परिजनों की हर संभव सहायता के लिए राज्य सरकार को किया निर्देशित


रायपुर 23 अप्रैल 2025/ राज्यपाल रमेन डेका ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को बेहद कायराना हरकत बताते हुए इसकी कड़ी निन्दा की और इस हमले में मारे गए लोगों की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। राज्यपाल ने कहा कि समूचा देश मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है।


राज्यपाल ने रायपुर के व्यापारी श्री दिनेश मिरानिया के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त कर ईश्वर से मृतात्मा की सद्गति एवं परिजनों को इस विकट परिस्थिति में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की और राज्य शासन को मृतक के परिजनों की हर संभव सहायता करने हेतु निर्देशित किया।