चेतना अभियान के तहत “आओ संवारे कल अपना” में हुई बच्चों के लिए प्रेरणादायी कार्यशाला……कैरियर काउंसिलर डॉ संतोष राय ने दिया ओजस्वी उद्बोधन…… कोरबा पुलिस परिवार के बच्चों को दी गई कैरियर बनाने का गुर…

IMG-20240629-WA1385.jpg

कोरबा 29 जून 2024 ;- पुलिस द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों के कैरियर के संबंध में कराया गया काउंसलिंग.. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी  के निर्देश पर चेतना अभियान के तहत “आओ सवारे कल अपना” में बच्चों के लिए हुई प्रेरणादायी कार्यशाला… मोटिवेशनल स्पीकर एवं कैरियर काउंसलर संतोष राय के ओजस्वी उद्बोधन से बच्चों हुए अभिभूत पुलिस रक्षित केंद्र परिसर मीटिंग हॉल में  आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में पुलिस परिवार के  123 से अधिक बच्चे ह्यूज लाभान्वित

पुलिस परिवार बच्चों के भविष्य के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया बेहतर भविष्य के लिए कोरबा  पुलिस का प्रयास ज़िला कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में चेतना अभियान के तहत “आओ सवारे कल अपना” कार्यक्रम में आज 29 जून 2024:-  को भिलाई के motivation speaker एवं करियर काउंसलर डॉ संतोष राय द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया गया। जिसमें पुलिस परिवार के क्लास नवमी से कॉलेज तक के लगभग 123 बच्चे सम्मिलित हुए।

जिन्होंने डॉ संतोष राय द्वारा अपने करियर को लेकर वांछित जानकारी प्राप्त किया, इस दौरान बच्चों द्वारा भविष्य में आगे बढ़ाने एवं सही करियर चुनने के संबंध में डॉ संतोष राय द्वारा मार्गदर्शन दिया गया । आजकल के परिवेश में बच्चों द्वारा मोबाइल एवं सोशल मीडिया की लत से दूर रहकर अपना भविष्य संवारने एवं सही रास्ता चुने हेतु मार्गदर्शन तथा बच्चों द्वारा अपने परिवार के साथ समय बिताने के साथ-साथ बड़ों के मान सम्मान एवं आदर शिष्टाचार किए जाने हेतु मोटिवेट किया गया बच्चों द्वारा डॉ संतोष राय जी के जीवन के संबंध में एवं अपने भविष्य के संबंध में सवाल पूछे गए जिनका डॉ संतोष राय जी द्वारा उनका मार्गदर्शन किया गया।

डॉ संतोष राय द्वारा उपस्थित बच्चों को भविष्य में किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन की आवश्यकता होने पर नी संकोच कभी भी मुलाकात कर व संपर्क कर संपर्क करने हेतु कहा गया वह भविष्य में पुनः बच्चों को मोटिवेट करने हेतु कोरबा आना बताया गया है।

मोटिवेशनल स्पीकर एवं कैरियर काउंसलर डॉ संतोष राय के ओजस्वी उद्बोधन से बच्चों अभिभूत हुए । उक्त काउंसलिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक इग्नासियुस तिर्की, उप पुलिस अधीक्षक बालक विरुद्ध अपराध एसडीओपी करतला बेनेदिकत मिंज एवं रक्षित निरीक्षक अनंत राम पैकरा उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के समापन में डॉ संतोष राय को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस परिवार बच्चों के भविष्य के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया बेहतर भविष्य के लिए बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला के विशेष निर्देश पर  कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की यह अभिनव पहल है जो आगे भी जारी रहेगी ।


scroll to top