IMG_20241118_232622.jpg

भिलाई नगर 18 नवंबर 2024:-  आईआईटी भिलाई में एनुअल फंग्शन में स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी के प्रोग्राम के बाद बवाल शुरू हो गया है। यश राठी के हेट स्पीच का वीडियो वायरल होने के बाद आईआईटी प्रबंधन व कार्यक्रम आयोजित करने वाले लेपेट में आ गए हैं। मामला इतना ज्यादा बिगड़ गया कि सोमवार को एनएसयूआई व करणी सेना के कार्यकर्ता आईआईटी भिलाई के गेट पर प्रदर्शन करने लगे।

इसकी सूचना मिलने के बाद एएसपी सुखनंदन राठौर, अभिषेक झा व सीएसपी चिराग जैन दल बल के साथ पहुंचे और मामला शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों ही संगंठनों ने पुलिस को अपना अपना ज्ञापन सौंपा।


scroll to top