मुठभेड़ ब्रेकिंग:- दक्षिण बस्तर डिवीजन military  इंचार्ज मड़कम मासा सहित 10 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद….

IMG_20241122_201809.jpg

सुकमा 22 नवंबर 2024:- ज़िले के भेजी थाने के भंडारपदर इलाक़े में पुलिस ने नक्सलियों से मुठभेड़ होने और दस नक्सलियों के शव बरामद किए जाने का दावा किया है पुलिस ने बताया है कि, सर्चिग के दौरान दस शव के साथ इंसास, ए के 47, एसएलआर समेत कई हथियार बरामद हुए हैं।

नक्सलियों के बड़े जमावड़े की ख़बर पर ऑपरेशन! सुकमा पुलिस के अनुसार पुलिस को यह सूचना मिली थी कि भंडारपदर इलाक़े में कोंटा और किष्टाराम एरिया कमेटी के सदस्यों का बड़ा जमावड़ा हुआ है। इस सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम रवाना हुई। मुठभेड़ सुबह हुई।

(बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी ने दी जानकारी)

दक्षिण बस्तर डिवीजन military इंचार्र्ज मड़कम मासा सहित कुल 10 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद l

सर्चिंग में अब तक 03 महिला माओवादि सहित कुल 10 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद l

INSAS, AK-47, SLR & कई अन्य हथियार बरामद हथियार बरामद।

दिनांक 20.11.2024 को जिला सुकमा के थाना भेजी क्षेत्रांतर्गत एलारमड़गू, पालोड़ी और पोटकपल्ली से Sukma DRG & CRPF की पार्टी माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर भंडारपदर की ओर गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुई थी।

अभियान के दौरान  22.11.2024 को प्रातः लगभग 9:00 बजे से भंडारपदर (थाना से लगभग 08 किमी दक्षिण दिशा) के पास DRG Sukma पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

सर्चिंग में अब तक 03 महिला माओवादि सहित कुल 10 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद l

इंसास, एके-47, एसएलआर समेत कई हथियार बरामद किये है।

प्रारंभिक शिनाख्त Details :

1- मड़कम मासा  लगभग 42 वर्ष दक्षिण बस्तर डिवीजन एमआई +इंचार्र्ज प्लाटून नंबर 04, 08 प्रभारी डीव्हीसीएम ईनाम 08 लाख

  1. दूधी हूंगी पति मड़कम मासा  लगभग 35 । प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्या ईनाम 02 लाख
  2. लखमा माड़वी  लगभग 25/24 वर्ष । डिवीजन स्माल एक्षन टीम कमाण्डर/एसीएम ईनाम 05 लाख
  3. मड़कम जीतू प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्य ईनाम 02 लाख
  4. मड़कम कोसी प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्या ईनाम 02 लाख
  5. कोवासी केसा प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्य (मासा का गार्ड) ईनाम 02 लाख

अन्य 4 नक्सलियों की पहचान अभी बाकी है।


scroll to top