भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में सड़क किनारे रखे हुए अव्यवस्थित वाहनों को हटाने का अभियान तेज हो गया है। चंद्रा मौर्या चौक के पास की कई वाहनों को आज भिलाई निगम एवं यातायात पुलिस विभाग की टीम ने मिलकर हटाने की कार्रवाई की। इस क्षेत्र में अव्यवस्थित वाहनों के होने के कारण आवाजाही में परेशानियां लोगों को होती थी, जिसे आज क्लियर किया गया।
कुछ वाहनों की इस दौरान जब्ती भी बनाई गई और वाहन मालिकों को दोबारा गाड़ी नहीं रखने की समझाइश देते हुए वाहन मालिकों से 26000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। यातायात विभाग के अधिकारी तथा निगम से सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम के अगुवाई में आज की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर सड़कों के किनारे रखे हुए बेतरतीब वाहनों को हटाने का अभियान वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है। संयुक्त अभियान में वाहनों को हटाने के लिए जेसीबी, डंपर जैसे संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। कई सारे कबाड़ वाहनों को ठिकाने लगाया जा चुका है . ..
तथा छोटे बड़े सभी वाहन जो अव्यवस्थित तरीके से रखे हुए होते है उन्हें भी हटाया जा रहा है। वाहनों को हटाने के अभियान को देखते हुए कई लोग स्वयं से अपने वाहनों को हटाने लगे हैं। फिर भी जो नहीं हटा रहे हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है। नेशनल हाईवे सड़क के किनारे से वाहनों को हटाने का अभियान विगत तीन-चार दिनों से जारी है।