भिलाई इस्पात संयंत्र ने तीन आवासों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया, सख्त कार्यवाही जारी

IMG-20250523-WA1430.jpg


भिलाई इस्पात संयंत्र ने तीन आवासों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया, सख्त कार्यवाही जारी

भिलाई नगर 23 मई 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग द्वारा 23 मई 2025 को प्रवर्तन अभियान चलाकर तीन बीएसपी आवासों को अवैध कब्जाधारियों से खाली कराया गया। इसमें एक लाइसेंसी आवास भी शामिल है। संबंधित क्वार्टरों—3जी/31/01, 2ई/32/01 और 3जी, क्रॉस स्ट्रीट-02, सेक्टर-2 को खाली कराकर मेंटेनेंस ऑफिस को सौंप दिया गया।


नगर सेवाएं विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र की प्रवर्तन अनुभाग टीम ने यह कार्यवाही करते हुए यह सुनिश्चित किया कि लाइसेंसी आवासों पर अवैध रूप से रह रहे व्यक्तियों को बाहर निकाला जाए। इस क्रम में कुछ अन्य परिसरों के निवासियों को भी तत्काल आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया है।
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने जनता से अपील करते हुए स्पष्ट किया है कि बीएसपी अपने आवासों को किराए पर नहीं देता है और न ही किसी आवंटी को बीएसपी आवास को किराए पर देने का अधिकार है। इसके बावजूद कुछ लोग बीएसपी के आवासों को अपनी संपत्ति बताकर अवैध रूप से किराए पर चढ़ा देते हैं और इससे आर्थिक वसूली करते हैं।


भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने आगाह किया है कि ऐसे फर्जीवाड़े का शिकार हुए लोगों को नजदीकी पुलिस थाने और नगर सेवाएं विभाग को तुरंत सूचित करना चाहिए। बीएसपी प्रबंधन ऐसे अवांछनीय लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रहा है और यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।
प्रबंधन द्वारा सभी अनधिकृत निवासियों को तत्काल स्वेच्छा से आवास खाली करने की सलाह दी गई है। अनुपालन न करने की स्थिति में अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध जबरन बेदखली तथा विधिक कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त, बीएसपी प्रबंधन ने यह भी घोषणा की है कि यदि कोई व्यक्ति बिजली चोरी, अनधिकृत व्यवसाय संचालन, अथवा टाउनशिप क्षेत्र में अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी, जिसमें एफआईआर दर्ज करना भी शामिल है।


भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन उसके आवासीय परिसरों की सुरक्षा, अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में समय समय पर ऐसे ठोस कदम उठता रहा है।


scroll to top