श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा दुर्ग सेक्टर टेबल टेनिस (पुरूष/महिला) प्रतियोगिता का आयोजन…..

IMG_20240919_193039.jpg

भिलाई नगर 19 सितंबर 2024:- उच्च शिक्षा विभाग छ०ग० शासन एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के मार्गदर्शन में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा दुर्ग सेक्टर टेबल टेनिस (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता का आयोजन 18 सितंबर को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अर्चना झा एवं डीन अकादमिक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव थे एवं मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अर्चना झा द्वारा प्रतियोगिता के औपचारीक उद्घाटन की घोषणा की।

इस अवसर पर दुर्ग सेक्टर टेबल टेनिस (पुरुष / महिला) प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. रीतु दुबे शास. कन्या महाविद्यालय दुर्ग की क्रीड़ा अधिकारी एवं चिन्हित महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मेन्द्र कुलदीप, विनोद देवघरे मुख्य निर्णायक के रूप में उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में सेठ रतनचंद कॉलेज दुर्ग, शास. महाविद्यालय पाटन, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई, शैलदेवी महाविद्यालय अंडा, शास. विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग, के टीमे भाग ली। महिला वर्ग में शैलदेवी महाविद्यालय अंडा, शास. विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग, शास. कन्या महाविद्यालय दुर्ग, शास. महाविद्यालय गुंडरदेही, मनसा शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय कुरूद के टीमे भाग ली।

प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में पांच महाविद्यालयों के कुल 19 खिलाडी सम्मलित हुए एवं महिला वर्ग मे पांच महाविद्यालयों के 21 खिलाडी सम्मलित हुए।

पुरूष वर्ग में सेठ रतनचंद कॉलेज दुर्ग विजेता रही एवं उपविजेता शास. विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग की टीम रही। महिला वर्ग में शास. विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग की टीम विजेता रही एवं उपविजेता शास. महाविद्यालय गुंडरदेही की टीम रही।

विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के शारीरिक शिक्षा संचालक डॉ. दिनेश नामदेव द्वारा किया गया। उक्त खिलाडी शास. छत्तीसगढ महाविद्यालय रायपुर राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 25 एवं 26 सितंबर 2024 को भाग लेगे।

इस अवसर पर दुर्ग जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के क्रीड़ा अधिकारी एवं क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अजय लांजेवार, कैलाश वर्मा, डॉ. प्रशांत कन्नोजे, डॉ. सुनील कुमार श्रीवास्तव, डॉ. राहुल मेने, अनिल मेनन, डॉ. सुबोध द्विवेदी, श्री ठाकुर रंजीत सिंह, गौरव चौहान, राजकुमार वर्मा, राधेश्याम साहू, पिकेस कुमार उपस्थित थे।

महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ वीरेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी दी। चयनित खिलाडियों को श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमैन आई. पी. मिश्रा, एवं श्री गंगाजली शिक्षण समिति की अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


scroll to top