भिलाई नगर 14 सितंबर 2024:- लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर अल्प प्रवास पर दुर्ग जिले के दौरे पर आए। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छग में स्वाईन फ्लू एवं डेंगू के फैलने के काफी समाचार आ रहे है। मीडिया में मैं भी इस आशय की खबर आ रही है।पीडि़तों की संख्या अनुमान से काफी अधिक हो सकती है क्योंकि ग्रामीण अंचलों में या आदिवासीअंचलों में बीमारी की कोई प्रमाणिक सूचना नही आ पाती।
पार्टी की राय हैकि छग शासन को एक (स्वस्थ रहो अभियान ) की शुरूवात करनी चाहिए तथा यह प्रयास करना चाहिए कि हर गांव में सरकार की विभिन्न रोगों की जांच के यंत्रों सहित एंबुलेंस पहुंचाई जाएं ताकि जांच हो सके और वहीं मौके पर लोगों को दवा मिल सके। वरना बीमारी कालान्तर में महामारी में तब्दील हो सकती है। छग के आसपास निरंतर बढ़ रहे अपराधों से आमजनता जिससे भयभीत हो रही है। हर क्षेत्र में हालत बिगड़ रही है। कोई सभ्य भला व्यक्ति सड़क पर नही निकलना चाहता ।
छग का ग्रामीण अंचल जो शांत और अपराध मुक्त था अब कई प्रकार के नशों से ग्रस्त हो गया है। और इसलिए छ ग अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। मैं छग सरकार से मांग करूंगा कि संपूर्ण नशाबंदी था शराब गांजा व अन्य सभी प्रकार के नशों पर पूर्ण प्रतिबंध लगायें। छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा जो महाराष्ट्र के सिंधु दुर्ग जिले में लगी थी बारिश और हवा से गिर गई। प्रधानमंत्री जी ने पालघर की सभा में हाथ जोड़ कर माफी मांगी उनका माफी मांगना राजनीतिक लाभ प्रद हो सकता है,परंतु महत्वपूर्ण पक्ष यह नही है।
महत्पूर्ण पक्ष है की जांच कराई जाए की
प्रतिमा जिसने बनाई थी, उन पर क्या कार्रवाई हुई। मुश्किल से दो माह पहले इस प्रतिमा का अनावरण किया गया था। अगर प्रधानमंत्री जी शुरू किए गए काम में वह भी महाराष्ट्र और संबंधित शिवाजी की प्रतिमा के काम में भ्रष्टाचार हो सकता है तो फिर देश में कौन बचेगा। प्रधानमंत्री से अपील है कि प्रतिमा निर्माण करने वाले लोगों को गिरफ्तार कराए ।ऐसी ही घटना एक वर्ष पूर्व उज्जैन मध्यप्रदेश में सिहस्थ मेले में हुई थी,जहां अनेकों ऋषियों प्रतिमाएं गिर गई थी ।
यह कितना विचित्र संयोग है कि बिहार में पुल गिर रहे है। मप्र और महाराष्ट्र में प्रतिमा गिर रही है। श्री ठाकुर ने लोक्तांत्रिक समाजवादी पार्टी की ओर से श्री ताम्रध्वज साहू कांग्रेस नेता की पत्नी एवं भाजपा नेत्री सुश्री सरोज पाण्डेय के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया। उक्त चर्चा के दौरान प्रदेश लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अशोक पंडा, महासचिव श्याम मनोहर सिंह, डॉ. शिंदे सहित अन्य नेता उपस्थित थे।