भिलाई नगर 14 सितंबर 2024:- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत, “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान का आयोजन 14 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारंभ आज 14 सितम्बर को मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। स्वच्छता अभियान रैली सेक्टर-8 जनस्वास्थ्य विभाग से प्रारंभ होकर इस्पात नगरी का भ्रमण करते हुए नगर सेवाएं विभाग, सिविक सेंटर में समाप्त हुई।
नगर सेवाएं विभाग पहुंचने पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) उत्पल दत्ता ने रैली में भाग लेने वाले जनसमुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छ भारत, स्वच्छ भिलाई के नारे लगाए। अतिथियों ने इस अवसर पर रैली में भाग लेने वाले सदस्यों को सम्बोधित करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और इस राष्ट्रीय अभियान के प्रति आम जनजागृति लाने का आव्हान किया। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देने आगे आने के लिए उत्साहित किया।
‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में जागरूकता रैली के दौरान, ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमेन एन के बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह, भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) विष्णु पाठक, के के यादव, पी आर नोरके, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशान्त तिवारी, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) आर गर्ग, रवि कुमार फुले, आर के साहू, एम के साहू, सहायक महाप्रबंधक वाई के साहू, यशवंत कुमार, सरोज झा, वरिष्ठ प्रबंधक ए के बंजारा, उप प्रबंधक मिलिंद बंछोर, तथा नगर सेवा विभाग के विभिन्न सेक्शन के कार्मिकगण उपस्थित थे। भिलाई नगर पालिक निगम के जनसम्पर्क प्रभारी अजय शुक्ला भी पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त रैली में भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारीगण, नगर निगम और राज्य शासन के अधिकारी और कर्मचारी, भारी संख्या में सफाई सेवक और इस्पात नगरी के नागरिक सहित 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
शुभारंभ कार्यक्रम में स्वैच्छिक श्रमदान, स्वच्छता शपथ-ग्रहण के साथ मानव-श्रृंखला, कचरा संग्रहण आदि अन्य गतिविधियां भी शामिल थी। स्वच्छता अभियान रैली को नेतृत्व करते हुए पुलिस प्रशासन तथा यातायात विभाग ने अपना सहयोग प्रदान किया। “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान के तहत निकाली गई रैली में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे, सफाईकर्मियों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी दी तथा सफाई वाहनों सहित 100 से अधिक वाहनों ने भाग लिया।
इन गतिविधियों के साथ ही 14 सितम्बर को टी ए बिल्डिंग सभागार में दोपहर 2.30 बजे, स्वच्छता पर निर्मित लघु फिल्म का प्रथम प्रदर्शन भी किया गया। स्वच्छ राष्ट्र के लिए, राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक गतिशीलता और प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है।
जागरूकता रैली के अंत में वरिष्ठ महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री आर के गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस रैली के तहत बीएसपी के संयंत्र परिसर, टाउनशिप एवं बीएसपी के अन्य विभागों में विभिन्न गतिविधियों और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
“स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान के कार्यक्रम की अगली कड़ी में 16 सितम्बर 2024 को सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-10 में सुबह 10ः00 बजे सफाई अभियान चलाया जायेगा। स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान, स्वच्छता के प्रति एक संशोधित दृष्टिकोण को दैनिक जीवन के मुख्य भाग के रूप में प्रोत्साहित करता है। इस वर्ष का विषय, ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है। जो स्वच्छता को दैनिक आदतों और सांस्कृतिक प्रथाओं के माध्यम से एकीकृत करने पर जोर देता है। अतः इस वर्ष “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” के विषय पर आधारित कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु और इस अभियान को सफल बनाने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र, इस्पात नगरी के समस्त में प्रबुद्ध नागरिकों से इसमें भागीदारिता सुनिश्चित करने हेतु अपील करता है।