-बजट से SAIL का खिला चेहरा, बंपर कमाई का खुला द्वार…. सेल अध्यक्ष  अमरेंदु प्रकाश की “बजट 2024” पर टिप्पणी…..

IMG-20240723-WA1481.jpg

नई दिल्ली 23 जुलाई 2024 :- सेल  अध्यक्ष अमरेंद्र प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट  का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट सेल के लिए फायदेमंद साबित होगा“सरकार ने अंतरिम बजट की ही तरह बुनियादी ढांचे के लिए पूंजीगत व्यय को बरकरार रखा है

, जो बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए भारी वित्तीय सहयोग को सुनिश्चित करता है। शहरी आवास, ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास, सड़क आवागमन को बेहतर बनाने और विभिन्न कॉरीडोर के विकास पर फोकस करने से डोमेस्टिक स्टील की खपत को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

सरकार की आवागमन को बेहतर बनाने और बुनियादी ढांचे को विकसित करने की प्रतिबद्धता न केवल इस्पात की खपत को बढ़ाएगी बल्कि एक बहुआयामी प्रभाव भी पैदा करेगी, जिससे विभिन्न क्षेत्रों को लाभ होगा और इस तरह से देश की समग्र आर्थिक समृद्धि में योगदान मिलेगा।“


scroll to top