रायपुर 15 सितंबर 2024 :- छत्तीसगढ़ प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव मेंबरो की बैठक में सर्वसम्मति से राजधानी रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल को एसोसिएशन का का नया अध्यक्ष चुन लिया गया। एग्जीक्यूटिव मेंबरों की बैठक में बृजमोहन अग्रवाल को अध्यक्ष चुने जाने के बाद उपस्थित सदस्यों ने एक राय होकर कार्यवाहक अध्यक्ष का दायित्व गोपाल खंडेलवाल को सोपा गया है


वही एसोसिएशन में डॉ अरुण श्रीवास्तव को एसोसिएशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है एसोसिएशन में उपाध्यक्ष का एक पद लंबे समय से रिक्त था । बैठक में सबसे पहले एसोसिएशन के महासचिव सहीराम जाखड़ ने अध्यक्ष के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल का नाम प्रस्तावित किया जिस बैठक में उपस्थित गौरव खंडेलवाल ने समर्थन किया इस अवसर पर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल ने बृजमोहन अग्रवाल को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ स्विमिंग एसोसिएशन आगामी समय में बुलंदियों को छूएगा स्विमिंग के खिलाड़ियों अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में पहले से बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे






इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्विमिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने जाने पर बृजमोहन अग्रवाल ने उपस्थित एग्जीक्यूटिव मेंबरों को संबोधित करते हुए कहा की जो दायित्व मुझे सोपा गया है उसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं कि आपने इस पद के लिए मुझे चुना है मैं एसोसिएशन को आप सबके सहयोग से देश और प्रदेश में और गतिशीलता प्रदान करूंगा।














इस अवसर पर इस बृजमोहन अग्रवाल के अलावा गोपाल खंडेलवाल एसोसिएशन के महासचिव सहीराम जाखड़, कोषाध्यक्ष परविंदर सिंह, गुरमीत सिंह गौरव खंडेलवाल,डॉ अरुण श्रीवास्तव, बंशी अग्रवाल बशीर अहमद खान, विश्वजीत नाग, हेमंत परिहार, सुश्री सुमन मुथा, राजेश साहू, बलराम भोई,विजेश श्मामकर, सुरेंद्र पाल सिंह ,सहित अन्य एग्जीक्यूटिव मेंबर के सदस्य उपस्थित थे।

