मुख्यमंत्री से मिलकर निर्यात कर का मुद्दा खत्म कराने का आश्वासन दिया उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने…बीएसपी एंसी. इंड. एसो. ने किया “उद्योगों के विकास” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन….

IMG-20250528-WA1789.jpg

मुख्यमंत्री से मिलकर निर्यात कर का मुद्दा खत्म कराने का आश्वासन दिया उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने…बीएसपी एंसी. इंड. एसो. ने किया “उद्योगों के विकास” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

भिलाई नगर 29 MAY 2025:- । बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने बुधवार, 28 मई को होटल आशीष में “उद्योगों के विकास” विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन उपस्थित हुए। कार्यक्रम में औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के अलावा निर्यात कर मु्द्दा उद्योगपतियों ने जोर-शोर से उठाया। उद्योग मंत्री ने उद्योगपतियों को आस्वस्त किया कि जल्द ही वे इस विषय पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चर्चा करेंगे तथा इस कर को समाप्त कराने का प्रयास करेंगे।


कार्यक्रम की शुरुआत उद्योग मंत्री श्री देवांगन के स्वागत से हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के साथ अन्य उद्योगपतियों ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात उमेश चितलांग्या,ए.एन.सिंह सहीत अन्य उद्योगपतियों ने औद्योगिक क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का जिक्र करते हुए उद्योग मंत्री के सामने यहां की परेशानियां रखीं। सड़क, नाली, पानी एवं प्रकाश व्यवस्था को लेकर उद्योगपतियों ने अपनी अपनी बात रखी और इन समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण की मांग की।


एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दासगुप्ता ने भिलाई नगर निगम द्वारा उद्योगपतियों को भेजे गए निर्यात कर के नोटिस का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उद्योगों की स्थिति अच्छी नहीं है ऐसे में निर्यात कर का बोझ डालकर निगम प्रशासन हमें और परेशान कर रहा है। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे को गंभीरता से लें तथा निर्यात कर को समाप्त करने की पहल करें।


उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने सभी की बातें गंभीरतापूर्वक सुनी। उन्होंने आस्वस्त किया कि वह निर्यात कर के मुद्दे को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात करेंगे और उद्योगपतियों का पक्ष उनके सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह कोरबा निगम के महापौर रह चुके हैं वहां इस तरह का कोई निर्यात कर नहीं है। जहां तक उनकी जानकारी है प्रदेश में किसी भी निगम द्वारा इस तरह का कर नहीं लगाया गया है। उन्होंने उद्योगपतियों को आस्वस्त किया कि वह इस निर्यात कर को समाप्त करने का पूरा प्रयास करेंगे। औद्योगिक क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी जल्द से जल्द दूर करने का उन्होंने आश्वासन दिया। उद्योग मंत्री के इस आश्वासन पर उद्योगपतियों ने हर्ष जताया तथा उनका आभार जताया।


कार्यक्रम में अध्यक्ष रतन दासगुप्ता, महासचिव श्याम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश चावड़ा, उपाध्यक्ष प्रितपाल सिंह, शशि भूषण, चरणजीत सिंह गिल, सचिव वरुण घोष, अशोक जैन, रवि शंकर मिश्रा, मुख्य समन्वयक अवि सहगल, सुरेश बोपचे, अरनव झाम, अनिल गुप्ता,डी राय चौधरी, योगेश गुप्ता, हरीश मुदलियार, गौरव रोजिंदार, राजू गोयल, हरि प्रकाश सिंह, प्रेमचंद लालवानी, चरणजीत सिंह खुराना, गुरपाल सिंह, उमेश चितलांगिया, ए एन सिंह, महेश जायसवाल, अमित बहादुर माथुर, प्रेमचंद देवांगन, प्रदीप हांडा, शिव यादव, अनिकेत सिंह उपस्थित थे।


scroll to top