बिलासपुर 14 फरवरी 2025:- छत्तीसगढ़ के नये पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। रतनपुर पहुंचकर महामाया देवी के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ के सुख, समृद्धि ,खुशहाली की कामना की वापस बिलासपुर पहुंचकर पुलिस ऑफिसर मेस में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की कानून व्यवस्था पर बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बिलासपुर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। इस अवसर पर बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला, बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, व कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे पुलिस ऑफिसर मेस में बैठक के दौरान बिलासपुर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।


.. छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। बिलासपुर पहुंचने के बाद वे जिले के दौर पर निकले। उनके साथ एसपी रजनेश सिंह व आला अधिकारियों की टीम थे। दौरे से वापस लौटते समय रतनपुर मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की। डीजी गौतम ने मां महामाया से छत्तीसगढ़वासियों की खुशहाली की कामना की।




शुक्रवार का दिन जिले के कानून व्यवस्था से जुड़े आला अफसरों से लेकर मैदानी अमलों के लिए बेहद खास रहा। नवनियुक्त डीजीपी अरुण देव गौतम जिले के प्रवास पर थे। डीजीपी गौतम के लिए बिलासपुर के साथ ही छत्तीसगढ़ का पूरा इलाका नया नहीं है। बिलासपुर में उन्होंने कप्तानी भी की है बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भी रह चुके हैं अरुण देव गौतम उनके दौर की पुलिसिंग ओर सख्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज भी चर्चा होती है। जिले के दौरे के बाद डीजी गौतम ने बिलासपुर पुलिस मेस में जिले के आला अफसरों की मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों से दो टूक कहा कि आम आदमी की सुरक्षा के एवज में कोई भी बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




आम आदमी को लगे पुलिस चुस्त है और वे बेखौफ और बेरोकटोक आवाजाही कर सके। आम आदमी को उनकी सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाना होगा और इस काम में हमें खरा भी उतरना होगा। आदतन बदमाशों पर लगाम कसने और असामजिक तत्वों की धरपकड़ करने में कोताही ना बरतने की हिदायत दी है।

0 आम लोगों के लिए हमेशा खुला है पुलिस का दरवाजा
बैठक के दौरान डीजी ने साफ कहा कि हमारी पुलिसिंग चुस्त होनी चाहिए। आम लोगों को लगे कि हम उनकी सुरक्षा को लेकर सतर्क और सजग है। पुलिस का दरवाजा आम आदमी के लिए हमेशा खुला रहना चाहिए। वे अपनी समस्या लेकर जब आएं जो उनके साथ व्यवहार हमारा अच्छा होना चाहिए।
0 प्रोबेशन परीएड में बिलासपुर में रहे
आईपीएस डीजी गौतम का बिलासपुर जिले से गहरा नाता रहा है। प्रोबेशन परीएड में उनकी पहली पोस्टिंग बिलासपुर में हुई थी।


