श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया…..

IMG_20240816_181105.jpg

भिलाई नगर  16 अगस्त 2024 :- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह श्री शंकराचार्य महाविद्यालय एवं नर्सिंग महाविद्यालय के संयुक्त तत्त्वाधान में महाविद्यालय प्रांगण, जुनवानी में हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन  आई. पी. मिश्रा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा, महाविद्यालय के अकादमिक (डीन) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, स्वामी श्री शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय जुनवानी की प्राचार्य श्रीमती शैलजा अनिक एवं नर्सिग महाविद्यालय के उप-प्राचार्य श्रीमती विनिता सत्य कुमार मंच पर आसीन थे।

उपस्थित अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के स्टॉफ के द्वारा पौधे से किया गया।  आई. पी. मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है।

यह स्वतंत्रता उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का परिणाम है जिन्होने अपने प्राण न्योछावर कर इस देश को आजाद कराया। आज पूरे भारत ने हर क्षेत्र में प्रगति की है जिसमें शिक्षा का योगदान महत्वपूर्ण है।

महाविद्यालय के परंपरानुसार प्रत्येक वर्ष उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टॉफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है।

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के NCC, NSS एवं विश्वविद्यालय द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं चेक वितरित सम्मानित किये गये।

इस अवसर पर छात्र छात्राओ ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के डॉ. महेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया।


scroll to top