रायपुर- बिलासपुर -भिलाई नगर 7 अगस्त 2024:- CGPSC फर्जीवाड़ा मामले में प्रदेश के कई जिलों में 15 ठिकानों पर चल रही है CBI की दबिश….रायपुर में 06, दुर्ग भिलाई में 03, धमतरी में 02, महासमुंद में 02 और बिलासपुर में 01 समेत सरगुजा में 01 ठिकाने पर चल रही है रेड कार्यवाही….पूर्व PSC अध्यक्ष, राजपाल के पूर्व सचिव कांकेर के डीआईजी कांग्रेस नेता समेत सभी चयनित अभ्यर्थियों के ठिकानों पर चल रही है कार्यवाही…. छापे कि कार्रवाई में सीबीआई को काफी आपत्तिजनक दस्तावेज मिला सीबीआई ने कार्यवाही से मीडिया को अवगत नहीं कराया है सभी जगह पर छापा की कार्यवाही सुबह 5:30 बजे से जारी था ।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले मामले में CBI ने बुधवार सुबह कई जिलों में एक साथ छापा मारा है। इनमें पूर्व राज्यपाल के सेक्रेटरी अमृत खलको, कांकेर के डीआईजी कन्हैयालाल ध्रुव ,कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला, लालचंद कौशिक CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवाली और श्रम पदाधिकारी सुनीता जोशी का मायका महासमुंद का हरदी गांव शामिल है।
सुनीता जोशी पूर्व चेयरमैन सोनवानी की भांजी हैं। 2023 में सुनीता जोशी का श्रम पदाधिकारी के पद पर चयन हुआ था। इसके पहले वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर थीं। इन सभी लोगों से घोटाले को लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं रायपुर में CBI की टीम जांच के लिए पहुंची है।
दरअसल, PSC में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इसमें नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों की भर्ती नियमों को दरकिनार करके की गई है। राज्य सरकार ने मामले की जांच CBI को सौंपी है। CBI की कार्रवाई पिछले सुबह 6 बजे से जारी है।
टामन सोनवानी के घर पर भी छापा
धमतरी में CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के घर भी सुबह 6 बजे टीम पहुंची थी। इस दौरान 3 गाड़ियों में करीब 13 लोग थे। सोनवानी के पुत्र, पुत्र वधु और भतीजी का CGPSC में चयन हुआ था। कुरूद थाना क्षेत्र के सरबदा गांव में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि टीम पूछताछ कर वापस निकल गई है।
कांग्रेस नेता के बेटे का नाम
बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर CBI ने दबिश दी है। CBI की 5-10 सदस्यीय टीम यदुनंदन नगर स्थित उनके पुराने आवास पर पहुंची है। राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का नाम भी इस घोटाले में उछल चुका है।
स्वर्णिम शुक्ला वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर में चयन हुआ था। इसके बाद आदिम जाति कल्याण विभाग में डिप्टी डायरेक्टर का पद मिला है। मामले की जांच के दौरान CBI ने स्वर्णिम के नाम को लेकर भी सवाल उठाए हैं।
बताया जा रहा है कि PSC फर्जीवाड़ा से संबंधित FIR की जांच की जा रही है। इसी को लेकर CBI की टीम हाईटेक बस स्टैंड के पास स्थित नए मकान में भी पहुंची है। जहां राजेंद्र शुक्ला के घर में PSC घोटाले के मामले में सवाल-जवाब कर रही है।
बहुचर्चित लोक सेवा आयोग घोटाले की जांच के लिए आज सीबीआई की टीम भिलाई पहुंची। यहां राज्यपाल के पूर्व सचिव अमृत खलखो के तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी स्थित निवास और कांकेर के डीआईजी कन्हैया लाल ध्रुव के मैत्री नगर निवास में अल सुबह सीबीआई की टीम ने दबिश दी। इसी के साथ एक टीम ने सेक्टर 2 में कांग्रेस नेता लालजी कौशिक के बंगले पर दबिश देकर पूछताछ शुरू की।
पीएससी घोटाले को लेकर एक बार फिर सीबीआई एक्शन मोड पर है भिलाई के तालपुरी में रहने वाले छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व अधिकारी अमृत कुमार खलखो के तालपुरी ए ब्लॉक स्थित निवास में दो दर्जन से ज्यादा सीबीआई के अधिकारी आज सुबह पहुंचे। उनके घर से सीबीआई को कईं महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की जानकारी चर्चा में आ रही है। उल्लेखनीय है कि अमृत कुमार खलखो के पुत्र निखिल और पुत्री नेहा दोनों का एक साथ पीएससी में चयन हुआ है। उनकी पुत्री नेहा का 13 वां रैंक और निखिल का 17 वां रैंक आया था। जिसके कारण वे दोनों का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। अमृत कुमार खलखो राज्यपाल के सचिव रह चुके हैं। साथ-साथ कई जिलों में एडीएम रहते हुए विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण भिलाई दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर लंबे समय तक सेवा देने वाले अमृत खलको बालोद जिले के प्रथम कलेक्टर एवं बस्तर संभाग के संभाग आयुक्त पद पर सेवाएं दे चुके हैं।
कांकेर के डीआईजी कन्हैयालाल ध्रुव के मैत्री नगर 39 /02 बंगले पर भी समाचार लिखे जाने तक सीबीआई की कार्यवाही जारी है। डीआईजी कन्हैयालाल ध्रुव की बेटी साक्षी ध्रुव का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ था वहीं सेक्टर 2 में सड़क 13 कांग्रेस नेता लालजी कौशिक के बंगले पर भी सीबीआई छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले को लेकर जांच में जुटी रही। लालजी कौशिक के बेटे राजेंद्र कौशिक का सीजी पीएससी के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुआ था। उनके घर में पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम आई हुई है।