भिलाई नगर 29 जून 2024:- पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर ACCU की टीम ने हैदराबाद से महादेव ऐप के अपचारी बालक सहित 8 सटोरियो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया जा रहा है। पुलिस ने जब हैदराबाद के फ्लैट में छापा मारा तब एक सटोरिया सुजीत साव पुलिस से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूद पड़ा जिसके हाथ पैर में चोट आई है उपचार के लिए उसे हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है स्वास्थ्य ठीक होने के उपरांत उसे भी पुलिस दुर्ग लायेगी इन लोग के आने के बाद एक बड़े मामले का खुलासा हो सकता है यह सभी भिलाई के बताए जाते हैं सभी के सभी लोग लंबे समय से हैदराबाद में फ्लैट लेकर पैनल चला रहे थे पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने दुर्ग पुलिस द्वारा हैदराबाद में की गई कार्यवाही की पुष्टि की है
बता दें कि महादेव ऐप को ऑपरेट करने वाले सटोरियो के हैदराबाद में होने के इनपुट पर दुर्ग सायबर सेल टीम हैदराबाद पहुंची। टीम ने एक अपार्टमेंट छाप मारने पहुंची तो एक सटोरिये सुजीत साव ने तीसरे मंजिल से छलांग लगा दी। जिसे पुलिस टीम ने लोकल पुलिस की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वही घायल सहित हैदराबाद से ही 8 सटोरियों को धर दबोचा। पकड़े गए सभी आरोपितों को लोकल पुलिस की मदद से कोर्ट में पेश किया गया और दुर्ग पुलिस की टीम पकड़े गए आरोपियों को दुर्ग ला रही है।
पुलिस ने हैदराबाद के जिस फ्लैट में महादेव ऐप पैनल चलाया जा रहा था एक अपचारी बालक सहित भिलाई दुर्ग के आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक आरोपी सुजीत साव पिता प्रमोद साव पुलिस से बचने के लिए तीसरी मंजिल से चलांग लगा दिया जो इस समय घायल है उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है चिकित्सकों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताइए हाथ और पैर में चोट आई है पैर फैक्चर हो गया है पुलिस द्वारा गिरफ्तार लोगों में….
01.चंदू पिता गणेश चंदू 20 वर्ष कैंप 1 थाना वैशाली नगर
02.अभिषेक पिता उत्तम वर्मा, 33 वर्ष थाना जामुल
03.हिमांशु पिता विनोद चौहान, 23 वर्ष कैंप प्रगति नगर, थाना वैशाली नगर
04.उदय पिता संतोष 22 वर्ष, कैप 1 थाना वैशाली नगर
05.आदित्य पांडेय पिता कन्हैया पांडेय, 20 वर्ष कैंप 1 थाना वैशाली नगर
06. सुजीत साव पिता प्रमोद साव कैंप 11 थाना वैशाली नगर (घायल)
07. मणि पिता….कैंप वन थाना वैशाली नगर ( घायल के साथ है)
08. अपचारी बालक , कैंप 1 थाना वैशाली नगर
08 सटोरिये हैदराबाद से गिरफ्तार – पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि सायबर सेल को टीम हैदराबाद महादेव ऐप के सटोरियो को पकड़ने गई थी। उन्हें सफलता मिल गई है अपचारी बालक सहित 08 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया जा रहा है।
,05 मोबाइल और 4 लैपटॉप समेत अन्य सामग्री जब्त
जानकारी के अनुसार आरोपी ऑन- लाईन गेमिंग सट्टा एप्प के संचालन के लिए , 05 एंड्रायड मोबाईल, 04 लैपटॉप, रजिस्टर कारोबार का लेखाजोखा जब्त किया। जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी भिलाई के है।