बिलासपुर 24 जुलाई 2024 :- पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा जिले के विभिन्न मामलो में फरार आरोपियों के लिए 5000-5000 ईनाम उद्घोषणा की गई।
थाना तारबहार के अपराध कमांक 150/2024 धारा 376 भादंवि प्रकरण के आरोपी अमोल लाखरा पिता अमृत लाखरा 23 साल साकिन तिलक नगर इंदौर (म.प्र.) हाल मुकाम देवरीखुर्द तोरवा, बिलासपुर घटना घटित कर फरार हो गया है। आरोपी को उसके इंदौर (म.प्र.) एवं देवरीखुर्द तोरवा बिलासपुर के निवास स्थान में पतासाजी कर गिरफ्तारी करने का प्रयास किया गया। आरोपी गिरफ्तारी के भय से लुक छिप कर रह रहा है। आरोपी के मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश देकर तलाश किया जा रहा है, किन्तु नहीं मिला है
थाना सरकण्डा, के अपराध कमांक 589/2024 धारा 392, 34 भादंवि. प्रकरण का आरोपीगण (1) आकाश कुमार नट पिता रोशन नट 27 वर्ष, निवासी शिवपुर, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर, (2) मंजय कुमार नट पिता कान्हा नट 30 वर्ष निवासी दीवानपुर, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर के घटना घटित कर फरार हो गये है।
थाना मस्तूरी, के अपराध कमांक 295/2024 धारा 294, 506, 452, 307, 34 भादंवि. प्रकरण के आरोपी रविशंकर सुमन पिता कृपाराम सुमन, 40 वर्ष साकिन भदौरा, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर का घटना घटित कर फरार हो गया है। आरोपी की पतासाजी किया जा रहा है, किन्तु अब तक नहीं मिला है। आरोपी लुक छिप रहा है।
थाना सिविल लाईन, के अपराध कमांक 294/2023 धारा 420, 467, 468, 120 बी भादंवि. प्रकरण के आरोपी प्रकाश पटेल निवासी हुगली (पश्चिम बंगाल) का घटना घटित कर फरार हो गया है। आरोपी की पतासाजी किया जा रहा है, किन्तु अब तक कोई पता नहीं चला है।
थाना सिविल लाईन, के अपराध कमांक 189/2024 धारा 376 भादंवि. एवं 04 पॉक्सो एक्ट प्रकरण के आरोपी अमोल सोनकुंवर निवासी पंचशीलनगर, नागपुर (महाराष्ट्र) का घटना घटित कर फरार हो गया है। आरोपी को उसके मिलने के संभावित स्थानों में दबिश देकर पता तलाश किया गया है, किन्तु आरोपी नहीं मिला है। आरोपी लुक छिप कर रह रहा है।
थाना कोनी, के अपराध कमांक 370/2018 धारा 420, 120बी, 409 भादंवि. एवं छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 06, 10 प्रकरण के आरोपी अरूण वर्मा पिता उमेद सिंह वर्मा 38 वर्ष, साकिन टुण्डी, थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ हाल राजस्व कालोनी सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर का घटना घटित कर फरार हो गया है। आरोपी को उसके मिलने के संभावित स्थानों में दबिश देकर पता तलाश किया गया है,
थाना सरकण्डा, के अपराध क्रमांक 276/2024 धारा 376 (2) एन भादंवि. प्रकरण का आरोपी सुरेश दल्लाई निवासी संजय नगर, सुपेला भिलाई, घटना घटित कर फरार हो गया है। आरोपी को उसके निवास स्थान एवं अन्य मिलने के संभावित स्थान पर तलाश किया गया है किन्तु नहीं मिला
थाना सकरी, जिला बिलासपुर के अपराध कमांक 297/2024 धारा 376 (2) (एन), 506 भादंवि, प्रकरण के आरोपी अमित ठाकुर उर्फ नागेश्वर पिता कमल उर्फ कंवल ठाकुर उ 23 वर्ष साकिन बरेला, थाना जरहागांव, जिला मुंगेली का घटना घटित कर फरार हो गया है। आरोपी को उसके मिलने के संभावित स्थानों में दबिश देकर पता तलाश किया गया है, किन्तु आरोपी नहीं मिला है। आरोपी लुक छिप कर रह रहा है।
मैं रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक, जिला बिलासपुर (छ.ग.) पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80-ए में निहित प्रावधानों के तहत् प्रदत्त् अधिकारों का प्रयोग करते करते हुये, यह घोषणा करता हूँ कि जिला बिलासपुर के उपरोक्त आरोपियों के बारे में जो कोई सूचना देगा, गिरफ्तारी करायेगा, उन्हें ईनामी उद्घोषणा के तहत् 5,000/- 5000 रूपये (पांच हजार रूपये) प्रत्येक मामले में अलग-अलग पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा ।
सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा, पुरस्कार वितरण के संबध में पुलिस अधीक्षक, जिला बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा ।
संपर्क हेतु दूरभाष नंबर-
पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752223330, मो.नं. 94791 93001
अति. पुलिस अधीक्षक, शहर, बिलासपुर 07752222191, मो.नं. 94791 93002
पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752228504, मो.नं 94791 93099