भिलाई नगर 04 अक्टूबर 2024:- A- 2 आम्रपाली वनांचल सिटी निवासी श्रीमती इन्दु मधुकर राव उमक का शुक्रवार 04 अक्टूबर की सुबह 07 बजे के करीब शहर के निजी चिकित्सालय में निधन हो गया वे 83 साल की थी लंबे समय से बीमार चल रही इंदु उमक की अंतिम यात्रा 5 अक्टूबर, 2024 को सुबह 10:30 बजे A-27 आम्रपाली वनांचल सिटी से निकलेगी राम नगर मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया जायेगा।
श्रीमती इंदु उमक औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान से सेवानिवृत्त मधुकर राव उमक की धर्मपत्नी, थी वे इंदु आईटी स्कूल के संचालक संजय एम. उमक और इंदु टेक्निकल इंस्टिट्यूट के संचालक सारंग एम. उमक की माताश्री, मीनल उमक, मेघा उमक, विनायक राव की सास, विजया लक्ष्मी, रंजना की माँ, राजवीर, उत्कर्षा, नीहानशू की नानी व यशोवरधन, कौस्तुभ, वैश्ननवी की दादी थी ।
निधन की जानकारी : श्रीमती इंदु मधुकर राव उमक काफी समय से बीमारी से जूझ रही थीं। उनके निधन की खबर सुनते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। उनके परिवार में पति मधुकर राव उमक,बड़े बेटे संजय एम. उमक और सारंग एम. उमक हैं।
अंतिम यात्रा : उनकी अंतिम यात्रा 5 अक्टूबर, शनिवार को सुबह 10:30 बजे A-27 आम्रपाली वनांचल सिटी से निकलेगी रामनगर मुक्तीधाम में अंतिम संस्कार किया जायेगा।
सामाजिक योगदान और स्मृतियाँ : हंसमुख मिलन सार धार्मिक प्रवृत्ति बहुमुखी प्रतिभा की धनी इंदु मधुकर राव उमक ने अपने जीवन में शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी इस विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। उनकी यादें और उनके कार्य हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी।
इंडियन न्यूज़ परिवार की संवेदनाएँ : इंडियन न्यूज़ की पूरी टीम श्रीमती इंदु मधुकर राव उमक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करती है। इस कठिन समय में परिवार को साहस और धैर्य प्रदान हो, यही हमारी प्रार्थना है। Steel City online परिवार भी इस शोक की बेला में परिवार के प्रति शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी है।