BREAKING :- भिलाई में की लूट नागपुर में अय्याशी करते 03 आरोपी गिरफ्तार…. अनजान व बुजुर्ग लोगों को बनाते थे अपना शिकार…

IMG_20240925_132524.jpg

भिलाई नगर 25 सितंबर 2024:- सुने रास्तो पर लूटपाट करने वाले तीन युवक नागपुर से गिरफ्तार अनजान, व बुजर्ग लोगो को बनाते थे अपना शिकार एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पता तलाश जारी है।

प्रार्थी संतोष कुमार सोनी उम्र 58 साल निवासी जोन 01 खुर्सीपार का रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत दिवस प्रार्थी मंदिर हसौद रायपुर से अपने एक्टीवा होंडा स्कुटी क्रमांक सीजी 07 बीपी 0418 से मैं अपने घर खुर्सीपार आ रहा था कि स्कुटी का पेट्रोल डबरा पारा के पास खत्म होने से अपनी स्कूटी को धकेलते हुए आ रहा था कि रात करीबन 12.30 बजे आईटीआई मैदान केनाल रोड के पास खुर्सीपार में पहुंचा था कि उसी समय 03 अज्ञात लडके प्रार्थी का रास्ता रोककर प्रार्थी को मों बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार करने लगे और प्रार्थी के स्कुटी का चाबी निकाल लिये

और 02 लडके प्रार्थी के दोनो हाथ पकड लिया और एक लडका जेब चेक करने लगा और बोलने लगा कि तुम्हारे पास जो भी सामान है उसे दे दो और उसी दौरान प्रार्थी के सैमसंग ग्लैसी कंपनी का मोबाईल फोन कीमती लगभग 10,000 रूपये व पेंट के पीछे दाहिने तरफ जेब में रखे लगभग 8,000 रूपये छिन लिये तथा गले में पहने सोने की चेन कीमती लगभग 25,000 रूपये को भी छिन लिये जिसमे से एक लड़का अपने हाथ में रखे किसी धारदार वस्तु से प्रार्थी के दांहिने साईड के कुल्हे के नीचे मारकर भाग गये की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई जिस पर वरिष्ठगण  पुलिस  अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुखनंदन राठौर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक  हरिश पाटिल द्वारा तत्काल अपराध दर्ज कर, आरोपी पकड कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया जिसपर संदेह में आये लोगो से लगातार पूछताछ किया जा रहा था कि तभी मुखबीर से सूचना मिली कि खुर्सीपार गेट का कल्लू नामक युवक जो आदतन बदमाश है जो राह चलते लोगो से छिनताई करता है

कि सूचना पर तत्काल उक्त युवक का काल डिटेल निकलवाने पर नागपुर में होना पता चला। तत्काल एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश्वर नेताम सउनि समित मिश्रा, प्र० आर० सगीर खान, आरक्षक अजय गहलोत, रिन्कू सोनी, राकेश चौधरी, गुनीत निर्मलकर, भावेश पटेल के नागपुर टीम भेजकर  लोकेशन से कल्लू उर्फ शेख सब्बीर को पकड़कर थाना जिसे पूछताछ करने पर अपने अन्य दो साथी रोहित उर्फ एलियन, मंगल सिंह के साथ उक्त घटना घटित करना स्वीकार किये आरोपियो से लूटे गये रकम 1,500 रूपये बरामद किया गया शेष रकम को खाने पीने से खर्च

कर देना बताये तथा लूटे गये मोवाईल एवं चैन को अपने अन्य साथी के पास रखना बताये। उक्त आरोपीगण 1. शेख सब्बीर उर्फ कल्लू पिता शेख सलीम 19 वर्ष निवासी खुर्सीपार गेट 2. मंगल सिह पिता गुरूनाम सिंह 19 साल निवासी एचएससीएल कालोनी खुर्सीपार 3. रोहित उर्फ एलियन पिता हरिचंद  19 वर्ष निवासी खुर्सीपार गेट को आज  24.09.24 को गिर० कर  न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश्वर नेताम, सउनि समित मिश्रा, प्र० आर० सगीर खान, आरक्षक अजय गहलोत, रिन्कू सोनी, राकेश चौधरी, गुनीत निर्मलकर, भावेश पटेल थाना खुर्सीपार से उपनिरीक्षक युवराज साहू आरक्षक हेमंत साहू, चंद्रभान चौहान, अमन शर्मा, सुभाष यादव, पंकज सिंह, तेज प्रकाश की विशेष


scroll to top