रिसाली में दिनदहाड़े हत्या, कांच के बोतल से किया ताबड़तोड़ वार…आरोपी हिरासत में.. जानिए क्या है हत्या की वजह?

भिलाई नगर 5 मई 2025:- सोमवार को दोपहर 1:00 बजे के करीब थाना नेवई क्षेत्र के हिंद नगर बाजार पारा तालाब पार में आपसी विवाद के दौरान आरोपी डोमेन्द्र निवासी शिवाजी चौक रिसाली द्वारा मोहन उर्फ मेहतरु पिता सुदामा 45 वर्ष निवासी बाजार चौक रिसाली को शराब की बोतल को तोड़कर उससे प्राणघातक हमला कर सीने में गंभीर चोट पहुंचाया गया, जिससे मृतक को हृदय में आई गम्भीर चोट से उसकी मृत्यु हो गई है।

प्रकरण में आरोपी डोमेन्द्र के विरुद्ध 103 (1)बीएनएस के तहत अपराध कायम किया गया है आरोपी को घटना के तत्काल बाद पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।


नेवई थाना क्षेत्र के तहत रिसाली में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मामूली बात पर कांच की बोतल को फोड़कर गोदकर मार दिया गया। घटना सोमवार दोपहर बाद लगभग 01 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
नेवई थाना प्रभारी ने बताया कि घटना रिसाली के वार्ड 31 की है। यहां तालाब के पास बिजली के पोल के पास कुछ लोग शराब पी रहे थे। इस दौरान यहीं रहने वाले मोहन ताम्रकर उर्फ मेहतरु की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है तालाब के पास पहुंचकर मोहन ताम्रकर ने शराब पीने वालों को पीने से मना किया। इसके बाद विवाद बढ़ गया। इस दौरान डोमेन्द्र नाम के युवक ने कांच की बोतल फोड़ी और मोहन ताम्रकर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नेवई पुलिस मोहन ताम्रकर को अस्पताल भिजवाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मौके से आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ ही समय में आरोपी डोमेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। नेवई थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।