भिलाई नगर 11 मई 2025:- भिलाई स्टील प्लांट में फर्जी गेट पास पर नैनो कार में 220 किलो कॉपर वायर चोरी कर लाने के मामले में भिलाई भट्टी पुलिस ने आज कार के मालिक विजय कुमार साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया मामला 25 अप्रैल का बताया जाता है इस मामले में पूर्व में ही भिलाई भट्टी पुलिस ने रिसाली क्षेत्र के पार्षद सुपेला क्षेत्र का खरीदार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस ने अपराध क्र. 56/2025 धारा – धारा 303 2,319(2),112 BNS, 25.26 छ.ग. रा.सु.अधि.. के तहत मामले में फरार नैनो कार का मालिक विजय कुमार साहू पिता सगरू राम साहू 38 साल स्टेशन मरोदा सूर्या नगर नवीन पार्षद के घर के पास नेवई थाना को आज गिरफ्तार कार्यालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 25 अप्रैल को केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल इकाई ने, बीएसपी कर्मचारी संजय कुमार पर्सनल नं 405770 सेल नंबर 8038058 के नाम का गेटपास पर रिसाली नगर निगम का पार्षद परमेश्वर कुमार, पिता मुरलीधर देवदास, 37 वर्ष, निवासी रिसाली बस्ती, वार्ड 33.) एवं उनसे बरामद सफेद रंग की टाटा नैनो कार रजिस्ट्रेशन नंबर CG 04 HU 644 8 कार में रखा स्क्रैप कॉपर केबल कुल वजन 220 किग्रा सहित रंगे हाथों पकड़ कर भट्टी पुलिस को सौपा , पूछताछ के दौरान के दौरान आरोपी परमेश्वर कुमार ऊर्फ पिंटू से पुछताछ में अपने साथ लक्ष्मी तांडी हर्ष देशमुख और योगेश विश्वकर्मा के साथ मिलकर आरोपी विजय कुमार साहू के नाम से पंजीकृत वाहन नैनो कार CG 04 HU 6448 में भिलाई इस्पात संयत्र से कॉपर केबल को चोरी कर लाना बताया गया। आरोपीगणों द्वारा पूर्व में सयंत्र से चोरी गये स्क्रैप कापर केबल को शत्रुहन निवासी नेवई के माध्यम से सुपेला के कैलाश बर्तन वाले के पास दुकान में कापर वायर को बेचना बताये थे आरोपी पार्षद परमेश्वर के बयानर पर अन्य आरोपी लक्ष्मी तांडी, हर्ष देशमुख, एव योगेश विश्वकर्मा के घर दबिश देकर पकडा गया पार्षद आरोपी परमेश्वर से चोरी का मशरूका 220 किलो कापर वायर किमती करीबन 132000 रूपये एव एक नैनो कार क्रमांक CG 04 HU 6448 किमती करीबन 50000 रूपये कुल जुमला 1,82,000 रूपये जप्त किया गया।
अपराध में उपयोग हेतु पंजीकृत वाहन नैनो कार क्रमांक CG 04 HU 6448 को वाहन मालिक विजय कुमार के द्वारा तेरी रिसाली पार्षद को दिए जाने पर वाहन मालिक के खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए भिलाई भट्टी पुलिस ने वाहन मालिक विजय कुमार साहू को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।




