NRDA सहायक प्रबंधक तहसीलदार से अवैध वसूली करते 4 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार…..राखी पुलिस की कार्यवाही……सभी आरोपी राजधानी रायपुर व महासमुंद के रहवासी…. देखें वीडियो….

IMG-20221013-WA0267.jpg

रायपुर 13 अक्टूबर 2022:! राजधानी रायपुर में राखी पुलिस ने सहायक प्रबंधक स्तर के एक अधिकारी से सवा 2 लाख की अवैध वसूली करते चार कथित पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया है सभी आरोपियों के खिलाफ सहायक प्रबंधक की शिकायत पर धारा 384,34 के तहत 226/2022 FIR कर उन्हें गिरफ्तार किया गया सभी आरोपी राजधानी रायपुर व महासमुंद के निवासी बताए जाते हैं...

नवा राजधानी स्थित NRDA के सहायक प्रबंधक को पुराने मामले छापने का भय दिखाकर अवैध वसूली करते हुए 4 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार….तहसीलदार स्तर के अधिकारी बेंजामिन सिक्का से सवा 2 लाख रुपए की अवैध वसूली करते हुए पुलिस ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार….सभी फर्जी पत्रकार रायपुर और महासमुंद के रहने वाले…पुलिस ने किया अवैध वसूली का मामला दर्ज…सेवकराम दीवान, सुनील यादव, हामिद कादरी समेत आर बी वर्मा गिरफ्तार….राखी थाना इलाके का मामला…. पीड़ित बेंजामिन सिक्का ने बताया किमै एनआरवीपी नवा रायपुर मे सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ हूं ।

आज 12.10.2022 को जब मै अपने कार्यालय मे कार्यरत था उसी दौरान करीब 02/00 बजे अपने आपको पत्रकार बताते हुये बसना महासमुंद के सेवकदास दीवान एवं उनके अन्य 03 साथी सुनील यादव, हामिद कादिरी ,एवं आर.बी.वर्मा मेरे कार्यालय के केबिन मे आये और मेरे पूर्व पदस्थापना स्थल पिथौरा मे मेरे विरूध्द दर्ज पुराने मामले के संबंध मे बातचीत करते हुये उसके संबंध मे 2.25 लाख रूपये का मांग करते हुये नही दोगे तो तुम्हारी नौकरी खतरे मे है ऐसा धमकाते हुये ब्लेकमेलिंग किये जिस संबंध मे आरोपी पत्रकारो के विरूध्द अपराधिक प्रकरण पंजीबध्द कराने 03 पन्ने का एक लिखित शिकायत महासमुंद के पत्रकार सेवकदास दीवान एवं तीन साक्षी सुनील यादव, हामिद कादिरी, आर.बी वर्मा के विरूध्द भा.द.वि की धारा 384 एवं 34 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही करने

बेंजामीन सिक्का वर्तमान मे एनआरवीपी नवा रायपुर मे सहायक प्रबंधक (तहसीलदार) के पद पर जून 2020 से पदस्थ हूं। इसके पूर्व सन् 1999 से 2014 तक पिथौरा तहसील जिला महासमुंद मे पटवारी के पद पर था। 2014 से 2020 तक रायपुर जिले मे नायाब तहसीलदार के पद पर पदस्थ था। मुझे 29.09.2022 के मो.नं. 8319495444 से मिस काल फिर काल आया । फोन उठाने पर उसने अपना नाम सेवकदास दीवान बताये एवं मेरा पता पूछा मैने नवा रायपुर बताया उनके आने का प्रायोजन पूछा उन्होने मिलकर बताउंगा कहकर फोन काटा उसके बाद से आज तक 12.10.22 तक उन्होने लगभग 06 काल किया किंतु मिलने का प्रायोजन फोन पर नही बताया। 30.09.22 को उनके पटवारी राजेंद्र डोगरे जो वर्तमान मे पिथौरा तहसीलदार मे पदस्थ है को फोन किया था इनके आने का प्रायोजन पूछा तब डोगंरे ने बताया कि यह एक पत्रकार है और आपके पीछे बहुत दिनो से पडा है आपसे पुराने अपराध के कारण आप से उगाही करना चाहता है। 04.10.2022 को डोंगरे पटवारी का फोन आया उसने बताया कि सेवकदास दीवान का उसके पास फोन आया था। 2 से 3 लाख रूपये कि मांग कर रहे है आपके पास कब मिलवाने लाउं तिथि बताईये मेरे द्वारा दशहरा के बाद लेकर आना बताया गया।

आज 12.10.2022 के सुबह 09:43 बजे सेवकदास दीवान पत्रकार का मेरे पास फोन आया वह बोला वह मेरे पास आ रहे है दोपहर को भी फोन आया 05 मिनट मे पहुच रहा हूं इनके आने के पहले मेरे कार्यालय मे मेरे मित्र सोहेल अली नवा रायपुर बैठा हुआ है इसके आते समय पत्रकारो की विडियो अपने मोबाईल मे रिकार्ड कर ली थी इसके आने के बाद उन्होने रिकाडिंग आडियो एक मोबाइल चालू कर टेबल मे छोड दिया था। जिसमे विडियो बनाया था उसे लेकर बाहर चला गया। कमरे मे चार पत्रकार सेवकदास दीवान, सुनील यादव, हामिद कादिरी, और आर. बी.वर्मा बैठे थे। मैने आने का प्रायोजन पूछा तब सेवक दीवान से 06 विज्ञापन के हिसाब से 2.25 लाख रूपये की मांग की विज्ञापन न देने की स्थिति मे मेरे विरूध्द कार्यवाही करने की पूर्व मे जो मेरे केबीन आकर जो 30.09.22 को धमकी की थी । किसी बसना के सीईओ को जेल भेजने की बात बताकर डराया था पूर्व 30.09.22 को इन्होने अपने पूर्व और 03 साथियो के साथ अपना पावर शक्ति का वर्णन किया था मेरी पत्नी से पूछ कर आता हूं कहकर मैने आज थाने की शरण मे आया हूं और इनके मिडियेटर राजेंद्र डोगंरे पटवारी के बीच जितने भी बाते हुई है आते साथ थाने मे काल रिकार्डिंग प्रस्तुत कर रहा हूं। इनके विरूध्द अपराध प्रकरण दर्ज करे…।


scroll to top