इंद्रजीत सिंह छोटू गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष बने…. कोषाध्यक्ष का दायित्व मलकीत सिंह लल्लू को

IMG-20250112-WA1616.jpg

भिलाई नगर 12 जनवरी 2025:- आज  12 जनवरी 2025 दिन रविवार को सुबह 11 बजे गुरुद्वारे हाल सुपेला में गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ (GAC) की वार्षिक सामान्य सभा का आयोजन किया गया है। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय गतका चैम्पियनशिप, छग गतका एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन, जोन अध्यक्षों की नियुक्ति, उप समितियों का गठन रैफरी कौंसिल का गठन, खिलाड़ियों, रैफरी कोच के लिए समर कैंप जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई

बैठक में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, बेमेतरा, भाटपारा, मुंगेली, पेंड्रारोड़, सक्ती, धमतरी, सूरजपुर, अंबिकापुर के जिला गतका संघ के पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में सर्व समिति से एसोसिएशन का अध्यक्ष इंदरजीत सिंघ छोटू , जसवन्त सिंघ खालसा महासचिव ,और मलकीत सिंह लल्लू को कोषाध्यक्ष बनाया गया। हरपाल सिंघ भामरा, जसबीर सिंघ चहल, अंकलेश दुबे संरक्षक बनाए गए।

पृथ्वी पाल सिंघ एसोसिएशन का मुख्य कोच बनाया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंदरजीत सिंघ छोटू ने कहा कि शीघ्र ही पूरे प्रदेश की कार्यकारिणी बनाई जायेगी और गतके के प्रचार प्रसार के लिए सभी जिलों के सहयोग से योजना बनाई जायेगी। और छत्तीसगढ़ स्टेट प्रतियोगिता कराई जाएगी जिससॆ खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिल सके।


scroll to top