भिलाई नगर 26 जुलाई 2024 :- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी के एनसीसी केडेटो के द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया यह कारगिल दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता हैं।
यह दिन भारतीय सेवा के साहस कुशल युद्ध वीरता जवानों के बहादुरी और पराक्रम का प्रतीक है कारगिल युद्ध की शुरुआत 3 मई 1999 को हुई थी भारतीय सेवा का ऑपरेशन विजय लगभग तीन महीना तक चला था और सेना ने टाइगर हिल को 26 जुलाई 1999 में वापस अपने कब्जे में लेते हुए जीत का परचम लहराया
कैडेटो ने कारगिल विजय दिवस पर पोस्टर बनाएं और उन शहीदों को याद किया जो कारगिल के युद्ध में शहीद हुए थे और उन्हें नमन किया इस कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को याद करके एनसीसी के क्रेडिट के द्वारा पोस्टर वीडियो कविता आदि के द्वारा इस कारगिल दिवस को मनाया ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने कहा कि यह दिवस उन शहीद जवानों को याद करके मनाया जाता है जो कारगिल युद्ध में शहीद होकर अपने प्राणों की बलिदानी दी और उन्हें शत-शत नमन है ।
महाविद्यालय के अकादमिक डीन डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि यह कारगिल दिवस विजय दिवस को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि उन शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी
इस कारगिल विजय दिवस को मनाने के लिए महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ के जे मंडल एवं लेफ्टिनेंट उज्ज्वल भोंसले का योगदान रहा इस कारगिल विजय दिवस में 35 कैडेट थे।