भिलाई नगर 06 सितंबर 2024:- भिलाई इस्पात संयंत्र के एचआरडी सेंटर में 05 से 06 सितंबर 2024 तक “रण-नीति-निदेशक (कार्मिक) कप-2024, बिजनेस सिमुलेशन गेम्स – 2024-25 के यूनिट लेवल राउंड (लेवल-1) का आयोजन किया गया। सेल-कॉर्पोरेट मानव संसाधन विकास विभाग, अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) के सहयोग से, सेल स्तर पर “रण-नीति-निदेशक (कार्मिक) कप-2024 का आयोजन कर रहा है। सेल-बीएसपी में लेवल-1 राउंड में सेल अधिकारियों की तीन सदस्यीय कुल 23 टीमों ने भाग लिया, जो 2 दिनों में 5 राउंड्स में आयोजित किया गया।
मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी, बीई) श्रीमती निशा सोनी ने 06 सितंबर 2024 को एचआरडी सेंटर में रण-नीति-2024 के लेवल-1 के समापन समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) श्री अमूल्य प्रियदर्शी तथा अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) के डॉ चंद्रशेखर और श्री प्रदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।
श्रेणी ए में टीम नंबर ‘ए11’ में शामिल सीनियर मैनेजर (एएंडडी) श्री जी रोहित सैम, सीनियर मैनेजर (पावर सिस्टम) श्री हर्षित गुप्ता और सीनियर मैनेजर (एफएंडए) श्री अभिषेक कोचर की टीम ने इस प्रतियोगिता में विजेता पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि पावर सिस्टम विभाग की टीम नंबर ‘ए04’ जिसमें एजीएम श्री निकुंज कुमार, एजीएम श्री सचिन प्रधान, और सीनियर मैनेजर श्री विजय कुमार देशमुख की टीम उपविजेता रही।
श्रेणी बी में टीम क्रमांक ‘बी10’ जिसमें शामिल उप महाप्रबंधक (बीएफ) रितेश कुमार कसारे, उप महाप्रबंधक (सीओ&सीसीडी) श्री श्याम सुंदर साहू और सहायक महाप्रबंधक (आरएसएम) श्री राकेश पटेल ने विजेता पुरस्कार जीता। जबकि उपविजेता पुरस्कार टीम क्रमांक ‘बी00’ ने जीता, जिसमें कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के प्रतिभागी सहायक महाप्रबंधक श्री प्रशांत कुमार, सहायक महाप्रबंधक श्री बिपिन कुमार दुबे, और उप प्रबंधक श्री तनय सिंह शामिल थे।
प्रारंभ में एआईएमए के डॉ. चंद्रशेखर ने स्वागत भाषण दिया, जबकि महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। रण-नीति निदेशक (कार्मिक) कप-2024 की यूनिट लेवल प्रतियोगिता के समापन समारोह का संचालन उप प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) सुश्री सुष्मिता पाटला द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि श्रेणी ‘ए’ और ‘बी’ में लेवल 1 की विजेता टीमें, सेल स्तरीय प्रतियोगिता (लेवल-2) में 12 चयनित टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा करेंगी। रण-नीति-निदेशक (कार्मिक) कप-2024 की सेल स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में, शीर्ष तीन विजेता टीमों को सेल के निदेशक (कार्मिक) द्वारा सम्मानित किया जाएगा।