नरेन्द्र बंछोर को सम्मानित किया श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन ने

IMG-20240625-WA0760.jpg

भिलाई नगर 25 जून 2024:-  सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उपक्रमों के अधिकारी संगठनों के अपेक्स संगठन नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ आफिसर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। म.प्र.भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संगठन के पूर्व महासचिव विजय येचुरी, राष्ट्रीय विचारधारा के सुविख्यात समाजसेवी अतुल नागले, पत्रकार संपादक ई.वी.मुरली एवं फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डा.अरुण कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से  बंछोर को शाल श्रीफल तथा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


अपने संबोधन में फाउंडेशन के चेयरमैन डा.अरुण कुमार श्रीवास्तव श्रीवास्तव ने कहा कि सेफी चेयरमैन और भिलाई आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में नरेंद्र बंछोर ने इस्पात नगरी को गौरवान्वित किया है। उनके व्यक्तित्व की यह खासियत है कि उन्होंने अपने आपको एसोशिएशन तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि आम जनता की समस्याओं के लिए भी लगातार संघर्ष किया।श्री बंछोर सही मायने में एक कर्मयोगी जनप्रतिनिधि हैं।अपने संबोधन में विजय येचुरी ने कहा कि देश का सार्वजनिक क्षेत्र आज अनेक प्रकार की चुनौतियों से गुजर रहा है। भिलाई में संयंत्र अधिकारियों के अधिकारों की रक्षा के साथ साथ भिलाई के बेहतर भविष्य के लिए उन्होंने जो प्रयास किया है वह काबिले -तारीफ है।

समाजसेवी अतुल नागले ने कहा कि लीज रजिस्ट्री जैसी भिलाई की गम्भीर समस्या के अलावा अन्य अनेक छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान उन्होंने जिस कुशलता के साथ किया है वह उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता का परिचायक है।ई.वी.मुरली ने कहा कि नरेन्द्र बंछोर के व्यक्तित्व में जो सहजता और सरलता है वह उन्हें एक अच्छे नेतृत्व कर्ता के रूप में स्थापित करती है।वे संयंत्र अधिकारियों के अलावा भिलाई के सामाजिक संगठनों से जीवंत सम्पर्क रखते हैं, सभी की बातें सुनते हैं और यथोचित समाधान भी करते हैं।बी.एस.पी.आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह समारोह में विशेष तौर पर उपस्थित रहे।


नरेन्द्र बंछोर ने सम्मान के लिए श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के प्रति आभार प्रकट किया और विश्वास व्यक्त किया कि वे भिलाई की जनता की सेवा के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे।
समारोह का संयोजन एवं संचालन फाउंडेशन सचिव सुश्री जसबीर कौर ने किया। समारोह में फाउंडेशन के पदाधिकारियों सर्वश्री राजेश प्रजापति, सुमीत ताम्रकार, अनिता पटनायक ,आकाश वैष्णव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


scroll to top