भिलाई नगर 18 अगस्त 2024:- सोमवार को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बाजार में रंग बिरंगी राखी बहनों को आकर्षित कर रही है। राखी त्यौहार को लेकर बढ़ी ग्राहकी से व्यापारियों में भी उत्साह दिख रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के बाजार में लोगों के आवाजाही से बाजारों में रौनक देखते बन रही है।
भाईयों की कलाई सजाने बहनों की भीड़ राखियों की खरीदारी के लिए उमड़ पड़ी है। वहीं मिठाई से लेकर कपड़े और गिफ्ट आइटम के दुकानों में भी भीड़ नजर आ रही है।
रक्षाबंधन पर्व के लिए शहर के पावर हाउस, सुपेला, सेक्टर 6 सहित भिलाई-3 चरोदा मार्केट में भी भारी भीड़ है। वहीं चौक चौराहों पर भी दुकानदारों द्वारा राखी की बिक्री की जा रही है। बहनों के बीच तरह तरह की आकर्षक राखियों की मांग बनी हुई है। जिन बहनों के भाई दूर दराज में रहते हैं, वे सभी बहनें राखियां खरीद कर भाईयों के लिए डाक घर के माध्यम से राखी भेज चुकी हैं। जबकि रक्षाबंधन मनाने ससुराल से पहुंची महिलाओं के द्वारा भी भाभी – भतीजियों और अन्य रिश्तेदार के साथ बाजार में खरीदारी की जा रही है।
रक्षाबंधन को लेकर शहर में जगह-जगह राखियों के बाजार सज गए हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने हर साल की तरह इस बार भी अलग-अलग तरह की कलात्मक राखियां स्टॉल में उपलब्ध करवाई है। खास तौर पर छोटे बच्चों के लिए छोटा भीम, स्पाइडरमैन, टेडीबियर, कार, लाइटिंग वाले मोबाइल फोन, मिक्की-माउस, ढिगली और गुड़िया वाली राखियां आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
वहीं, राजस्थानी परंपरा के अनुसार ऐसे में शहर में राखियों के स्टॉल पर कई तरह की कलात्मक और आकर्षक लुम्बा भी उपलब्ध है। राखी के साथ कुछ जगहों पर रक्षाबंधन के शुभेच्छा कार्ड भी बिक्री के लिए रखे गए हैं।