पति-पत्नी का निजी पलों का वीडियो बनाकर भयादोहन कर 10 लाख रूपये की मांग करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…

IMG-20240625-WA1648.jpg

भिलाई नगर 25 जून 2024:- दंपती के निजी पलो का वीडियों बनाकर कर रहा था भयादोहन ।आरोपी के कब्जे से 03 नग मोबाईल व 03 नग सीम जप्त।01 आरोपी गिरफ्तार।एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना नंदीनी नगर की संयुक्त यवाही। इस आशय का खुलासा पत्रकार वार्ता में क्राइम के डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने की।

थाना नंदीनी क्षेत्र ग्राम अहीवारा के एक दंपती द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके निजी पलो का वीडियो रिकार्ड कर प्रार्थी को व्हाट्सप के माध्यम से वीडियों भेजकर उसे वायरल करने की धमकी देकर भयादोहन कर 10 लाख रूपये पैसों की मांग कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक  श्री जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु एन्ट्री क्राईम एवं सायबर यूनिट को निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  देवव्रत सिरमौर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) सुश्री ऋचा मिश्रा , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, धमधा श्री संजय पुंढीर , एवं उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम)  हेम प्रकाश नायक  के मार्गदर्शन में प्रभारी ए. सी.सी.यू. प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम, व थाना प्रभारी नंदीनी नगर राजेश साहू के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पता तलाश की जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। सायबर से टेक्निकल साक्ष्य के आधार एवं सीसीटीवी फूटेज के आधार पर संदेही व्यक्ति को चिन्हांकित किया गया, जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, संदेही व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया की वह पूर्व में भी प्रार्थी के घर मे दो बार चोरी कर चुका है एवं पूनः चोरी के नियत से प्रार्थी के घर मे प्रवेश किया, जो प्रार्थी दंपती के निजी पलों का अपने मोबाईल से वीडियों रिकार्ड कर कुछ दिनों बाद प्रार्थी को वीडियों भेजकर अगल-अलग नंबरों से कॉल कर 10 लाख रूपये दो नही तो वीडियों वायरल कर दूगां कहकर भयादोहन करता था। आरोपी के कब्जे से 03 नग मोबाईल, 03 नग सीम जप्त कर गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना नंदीनी नगर से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि राजेश पाण्डेय, पूर्ण बहादुर कर्की प्र. आर. चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक चित्रसेन साहू, नरेन्द्र सहारे, राजकुमार चंद्रा, कोमल राजपुत, विक्रान्त कुमार, जावेद हुसैन थाना नंदनी से सउनि धनेन्द्र पाण्डेय की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपी :-

विनय कुमार साहू पिता सुरेश कुमार साहू 28 वर्ष पता वार्ड नंबर 02 अहिवारा नंदीनी जिला दुर्ग।


scroll to top