भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोशिएशन द्वारा बहन आरती के विवाह के लिए दी 25000 राशि…

IMG_20241204_223716.jpg

भिलाई नगर 04 दिसंबर 2024:- भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग छोटू के पहल पर आज भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोशिएशन द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए संस्था के चालक सदस्य संदीप यादव की बहन कुमारी आरती यादव/पिता बलराम यादव निवासी खुर्सीपार, भिलाई के विवाह के लिए केम्प् गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष बलदेव सिंग, सचिव स्वर्ण सिंग , कोषाध्यक्ष हरपाल सिंग के हाथों 25000 रुपये नगद सहयोग व शुभकामनायें दिया गया।

इस दौरान एसोशियेशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग (छोटू), संरक्षक महेंद्र सिंग, कार्यकारणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव मलकित सिंग जी, कोषाध्य्क्ष जोगा राव , सचिव शाहनवाज, रिज्जू सिंह रमन राव अन्य सदस्य व् पदाधिकारी उपस्थित थे ।


scroll to top