MLA रिकेश सेन ने दोपहर में बैठक ली और शाम को चल गया चखना सेंटर पर बुलडोजर….. सरकार बनते ही ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू…. निगम भिलाई ने शहर भर के चखना सेंटरो पर की कार्रवाई….

IMG-20231206-WA1353.jpg

भिलाईनगर 6 दिसंबर 2023 :- रिकेश सेन ने दोपहर में बैठक ली और शाम को चल गया चखना सेंटर पर बुलडोजर सरकार बदलते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू नगर निगम भिलाई ने शहरभर के चखना सेंटरों पर की कार्रवाई रिकेश सेन ने आज ही अधिकारियों की बैठक लेकर कही थी कार्रवाई की बात ।


शहर में संचालित होने वाले अवैध चखना सेंटर के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। आज ही वैशालीनगर विधानसभा से चुनाव जीतकर आए रिकेश सेन ने अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने साफ-साफ कहा था कि अवैध चखना सेंटर के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाए। अवैध कब्जेधारियों को हटाया जाए। वहीं शराब दुकानों की जगह बदली जाए। इस संबंध में अधिकारियों को 10 दिन का वक्त दिया गया। लेकिन रिकेश के निर्देश के तुरंत बाद ही कार्रवाई शुरू हो गई है।

रिकेश का कहना है कि शहर की सुंदरता पर किसी प्रकार का ग्रहण नहीं होना चाहिए। चखना सेंटर और शराब दुकान यह हमारे शहर की सुंदरता पर सबसे बड़ा ग्रहण है। महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। जो बर्दाश्त से बाहर है। इसीलिए रिकेश के निर्देश के बाद निगम के अधिकारियों ने अमल शुरू कर दिया। निगम आयुक्त रोहित व्यास के साथ तोड़ूदस्ता की टीम चखना सेंटर पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

नगर पालिक निगम भिलाई के तोडफोड दस्ता ने जिलाधीश पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर निगम क्षेत्र मे संचालित शासकीय शराब दुकान के आस-पास अवैध रूप से चल रहे चखना सेंटर पर ताबडतोड कार्रवाई कर बाँस बल्ली,भारी मात्रा मे डिस्पोजल, एक्सपायरी डेट के खाद्य सामाग्री, टीन टप्पर दो डम्फर जप्त किये।


नेहरूनगर चौक से आगे बटालियन के सामने देशी दारू भट्टी से कार्रवाई शुरु कर आयुक्त रोहित व्यास के साथ निगम का तोडफोड दस्ता शहर के पाँच स्थानो पर शराब दुकान के सामने तथा आस-पास अवैध रूप से चल रहे चखना सेंटर पर ताबडतोड कार्रवाई की गई।


कार्रवाई के दौरान टीम के साथ अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी,जोन आयुक्त खिरोद्र भोई, भवन अधिकारी हिमान्शु देशमुख सहायक अभियंता नितेश मेश्राम, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जे.पी.तिवारी,जोन स्वास्थ अधिकारी अनिल मिश्रा, राजस्व विभाग के सुनील नेमाडे राजेश गुप्ता,नंदकुमार सिन्हा, ओम प्रकाश चन्द्राकर, इमान सिंग कन्नौजे, यात राम, मंगल जांगडे,कन्हैया यादव,गौकरण ,खेम लाल ,चैतु,विष्णु सोनी विश्वास मित्र, मान सिंग, अमर यादव, राजा मौजूद करे।


scroll to top