रायपुर 20 दिसंबर 2023 :- राजधानी में आज दिनदहाड़े सुबह 11:30 बजे के करीब एक युवक ने व्यापारी पर फायर कर दिया इस हमले में व्यापारी घायल हो गया है जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है आरोपी युवक उड़ीसा का रहने वाला बताया जाता है घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र का बताया जाता है लाभांडी में गोली चली है. जहां युवक ने व्यापारी को गोली मारी है. गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.। सूत्रों के अनुसार लेनदेन के विवाद पर गोली चलने की सूचना है आरोपी ने पिस्तौल से व्यापारी पर फायर किया फिलहाल व्यापारी की इलाज जारी है।
इस फायरिंग में व्यापारी के हाथ में गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, सिटी एएसपी लखन पटले सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद हैं. यह मामला तेलीबंधा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तेलीबांधा क्षेत्र में लाभांडी में आज लगभग 11:30 बजे गोली चलने की घटना हुई है. आरोपी अमन शर्मा 23 साल जो कि सुंदरगढ़ उड़ीसा से आया है. उसने रायपुर निवासी संदीप कुमार 40 साल (नल व्यापारी) के ऊपर गोली चला दी. जिससे व्यापारी घायल हो गया है, उसे इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को कट्टे सहित पकड़ लिया है. घटनास्थल में पुलिस मौजूद है. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.
इस घटना में संदीप लहूलुहान हालत में नीचे गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपी भाग निकला। व्यापारी के हाथ और सीने में गोली लगी है।
गोली चलने की सूचना पाते ही मौके पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ASP CITY लखन पटले पहुंचे और आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस आरोपी की धरपकड़ करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से एक कट्टा भी जब्त किया गया है। आरोपी उड़ीसा से रायपुर पहुंचा था। ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि आरोपी कट्टा लेकर यहां आसानी से कैसे पहुँच गया?.. आरोपी के कब्जे से पिस्टल और कट्टा जब्त किया गया है।