रिश्वत मांगना आरक्षक को भारी पड़ा… पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने किया निलंबित दिया जांच के आदेश…

IMG-20241017-WA1692.jpg

भिलाई नगर 17 अक्टूबर 2024:- जामुल थाना में तैनात आरक्षक को महिला से रिश्वत मांगना भारी पर शिकायत पर से पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने तत्काल आरक्षक को सस्पेंड कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी सात दिवस के भीतर इस मामले की प्रारंभिक जांच कर जांच प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश  किया जाएगा

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने आज 17 अक्टूबर को एक आदेश जारी कर जामुल थाने में तैनात आरक्षक 436 विक्रम सिंह को सस्पेंड कर दिया

जानकारी के अनुसार आरक्षक 436 विक्रम सिंह तैनाती थाना जामुल, जिला-दुर्ग के द्वारा आवेदिका / प्रार्थियों सुमन चन्द्रवंशी पति जागेश्वर चन्द्रवंशी  35 वर्ष निवासी ढौर  से अवैधानिक रूप से रकम की मांग कर अपने पदीय कर्तव्य के प्रति संदिग्ध कदाचरण प्रदर्शित किए जाने के कृत्य के लिए आरक्षक 436 विक्रम सिंह तैनाती थाना जामुल को  17.10.2024 के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध किया जाता है।

निलंबन के दौरान  निलंबन अवधि मे आरक्षक 436 विक्रम सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


scroll to top