भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग  एवं भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय स्काउटस एंड गाइड्स रैली का समापन…

-दिवसीय-स्काउट्स-एवं-गाइड्स-रैली-का-समापन-2.jpeg

भिलाई नगर 26 अक्टूबर 2024 :- भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग एवं भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ, भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर- 4 शाला भवन में आयोजित स्काउट्स और गाइड्स का तीन दिवसीय शिविर का समापन दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) श्री उत्पल दत्ता उपस्थित थे। 23 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ इस रैली में 9 बीएसपी स्कूलों के 226 छात्र शामिल हुए।


मुख्य अतिथि श्री दत्ता ने प्रतिभागी छात्रों के टेंट पिचिंग का निरीक्षण किया और गाइडस् द्वारा निर्मित रंगोली एवं हस्त कार्य की सराहना की। उन्होंने स्काउट एवं गाइड के विभिन्न कार्यों एवं गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आपके जीवन निर्माण करने की एक प्रयोगशाला है। स्काउट एवं गाइड के नियम एवं सिद्धांत सार्वकालिक हैं। इन सिद्धांतों को अपना कर हम निश्चित रूप से एक सुदृढ़ समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में सहायक बनेंगे। मुख्य अतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता स्काउट एवं गाइड को तथा सर्वश्रेष्ठ स्काउट, सर्वश्रेष्ठ गाइड तथा सर्वश्रेष्ठ दल को पुरस्कृत किया।


कार्यक्रम का प्रारंभ में जिला आयुक्त (स्काउट) एवं भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 के प्राचार्य श्री विजय सिंह पवार ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए शालाओं में स्काउट एवं गाइड की वार्षिक गतिविधियों का विस्तार से विवरण दिया।
इस तीन दिवसीय रैली के दौरान स्काउट्स और गाइड द्वारा न्यूनतम उपलब्ध संसाधनों के साथ रहने का अनुभव लिया तथा स्काउट-गाइड के कला कौशल की प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। पहले दिन में स्थल साज-सज्जा, स्काउट आंदोलन, गांठों और लाठियों के साथ पायनियरिंग, स्काउट-गाइड गीत और नियम प्रतिज्ञा एवं कलर-पार्टी परेड कौशल का परीक्षण हुआ। दूसरे दिन प्राथमिक चिकित्सा, बीपी-6, मेमोरी टेस्ट, ड्रिल, समूह नृत्य, कुकिंग प्रतियोगिताओं का परीक्षण हुआ। तीसरे दिन रंगोली, हैंडवर्क, टेंट पिचिंग का परीक्षण हुआ।
महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे ने स्काउट्स/गाईड्स को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए इस तीन दिवसीय रैली में सीखी हुई बातों, अनुशासन, सहयोग की भावना, अपना काम स्वयं करने की आदत आदि को दैनिक जीवन एवं आचरण में ढालने के लिए प्रेरित किया।

SG achievements
Scouts Middle Schools
BP -6
1st – EMMS-9
2nd -EMMS-Rbi

Memory Test
1st – EMMS-9
2nd – EMMS-Rb

Handy Craft
1st- EMMS-Rb
2nd-EMMS-9

Lathi Ganthe Pioneering
1st- EMMS-9
2nd-EMMS-6

Color Party
1st- EMMS-6
2nd-EMMS-Rb

First Aid
1st- EMMS-6
2nd-EMMS-Rb

Niyam Pratigya
1st- EMMS-9
2nd-EMMS-Rb

Drill
1st- EMMS-1
2nd-EMMS-9

Tent Ninrikshan/Decoration
1st- EMMS-6
2nd-EMMS-Rb

March Past
1st- EMMS-9
2nd-EMMS-Rb

Best Scout
1st- EMMS-6
2nd-EMMS-9

Best Scout Troop Champion
1st- EMMS-9
2nd-EMMS-Rb
————————
Guide- Middle school
BP-6
1st- EMMS-1
2nd-EMMS-9

Memory(Guide)
1st- EMMS-6
2nd-EMMS-9

Craft(Guide)
1st- EMMS-7
2nd-EMMS-6

Pioneering(lathi ganthe)(Guide)
1st- EMMS-6
2nd-EMMS-1

Color Party(guide)
1st- EMMS-6
2nd-EMMS-1

First Aid(Guide)
1st- EMMS-1
2nd-EMMS-6
—————-
Tent pitching
1st- EMMS-Rb
2nd-EMMS-6

Niyam pratigya-Prarthna(Guides)
1st- EMMS-7
2nd-EMMS-1

Tent nirikshan (Guides)
1st- EMMS-9
2nd-EMMS-1

MarchPast(guides)
1st- EMMS-6
2nd-EMMS-7

Best Guides
1st- EMMS-6
2nd-EMMS-1

Best Troop (Guide) Champion
1st- EMMS-6
2nd-EMMS-1

HSS-Guides
Color party
1st- GHSS-11
2nd-BV-2

First Aid
1st-
2nd-BV

Rangoli
1st-
2nd-GHS-11

Cooking
1st- SSS-7
2nd-GHSS-11

Lacing
1st- BV-2
2nd-S-10

march past
1st- BV-2
2nd-Ghss-11

Tent Deco
1st- Ghss-11
2nd-BV-2

dance
1st- Sss-10
2nd-BV-2

BP-6
1st- sss-10
2nd-Ghss-11

Best Guide
1st-BV-2
2nd-Sss-10

Best Leader
1st- Ghss-11
2nd-SSS-10

Best Company Guide
1st- Ghss-11
2nd-Bv-2

SG::High Schools/SSS
SCOUTS
Color Party
1st- SSS-7
2nd-SSS-10

First Aid
1st- SS S-10
2nd-BV-2

Cooking
1st- SSS-10
2nd-BV-2

Lacing Pioneering
1st- SSS-10
2nd-BV-2

Tent Pitching
1st- SSS-7
2nd-BV-2

March past
1st- SSS-10
2nd-BV-2

Tent Decoration
1st- SSS-7
2nd-SSS-10

BP-6
1st- BV-2
2nd-SSS-7

Best Scout
1st- BV-2
2nd-SSS-10

Best Troop
1st- SSS-10
2nd-BV-2

इस त्रिदिवसीय रैली की प्रतियोगिताओं के मूल्यांकनकर्ताओं को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। समापन समारोह में बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10 एवं भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 के स्काउट-गाइड ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। ईएमएमएस सेक्टर-1 के स्काउट-गाइड द्वारा एक ड्रिल प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर श्री राजेंद्र प्रसाद, उप महाप्रबंधक (खेल-शिक्षा), श्रीमती रूबी बर्मन रॉय, प्रिंसिपल बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7, श्री विजय सिंह पवार, जिला आयुक्त (स्काउट) एवं प्राचार्य भिलाई विद्यालय सेक्टर-2, श्रीमती सरिता शाक्या जिला सचिव एवं वरिष्ठ व्याख्याता भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2, श्रीमती वी.आर. कटियार उप-प्रबंधक (शिक्षा), श्री अशोक सिंह उप प्रबंधक (शिक्षा) तथा विभिन्न बीएसपी स्कूलों के प्रमुख भी उपस्थित थे।

जिला आयुक्त (गाइड) एवं बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10 की प्राचार्य श्रीमती सुमिता सरकार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस तीन दिवसीय रैली के संचालक श्रीमती कीर्तिलता देशमुख, डी.ओ.सी. गाइड एवं श्री सत्यनारायण साहू, डी.टी.सी. स्काउट थे। रैली के सफल संचालन में रोवर्स एवं रेंजर्स की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष तिवारी, कनिष्ठ प्रबंधक (शिक्षा) एवं डॉ. शीतल चन्द्र शर्मा, शिक्षक ने किया।


scroll to top