भिलाई नगर 26 जून 2024:- टाउनशिप में सेंट्रल एवेन्यू मार्ग पर पुलिस कंट्रोल रूम कोतवाली थाना सेक्टर 6 के चंद कदम की दूरी पर ग्लोब चौक के पास मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात लगभग 2 बजे मामूली विवाद पर से फायरिंग की घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायल लोगों को उपचार के लिए पहले चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल फिर श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जूनवानी उसके बाद मेंकाहारा में इलाज के लिए भेज दिया गया फायरिंग में दो युवकों को गोली लगी है और दोनों का इलाज रायपुर के मेकाहारा में चल रहा है। गोली चलाने वालों की पहचान कर ली गई है मुख्य आरोपी फरार बताया जाता है जबकि दो युवकों को हिरासत में दिया गया है घायल दोनों युवक सूरजपुर जिले के विश्रामपुर के रहने वाले हैं वही युवकों पर फायरिंग करने वाला आरोपी भिलाई नगर थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश अमित जोश बताया जा रहा है भिलाई नगर पुलिस ने घायल युवक के साथी रमनदीप सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307 ,25- 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है शातिर बदमाश अमित की सरगर्मी से तलाश की जा रही है पुलिस के अनुसार आरोपी ने फायरिंग संभवत देसी कट्टा से किया होगा फिलहाल जांच जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई शहर सुखनंदन राठौर, व नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गोली चलाने वाले आरोपितों की पहचान कर ली गई है वारदात में मुख्य आरोपी के साथ संलग्न सेक्टर 5 के यशवंत नायडू एवं सेक्टर 6 के अंकुर शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है सेंट्रल एवेन्यू रोड ग्लोब चौक के पास रात को विश्रामपुर निवासी आदित्य सिहं, सुनील यादव एवं रमनदीप सिंह एक ही बाइक पर शराब के नशे में हुड़दंग करते हुए सेंट्रल एवेन्यू रोड से सेक्टर, 09 अस्पताल की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान पीछे से बाइक सवार पहुंचे और उनसे उलझ गए। तीनों ही युवकों पर आरोप लगाने लगे कि उनके द्वारा उन्हें गालियां दी गई है। विवाद बढ़ने पर आदित्य एवं सुनील बाइक से उतर गए थे। तभी आरोपी अमित जोशं ने फायर कर दिया। जिसमें आदित्य एवं सुनील को गोली लगी जबकि रमन दीप बाइक आगे बढ़ा दिया, जिससे वह बच गया।
आदित्य एवं सुनील को घायल अवस्था में इलाज के लिए सबसे पहले चंदूलाल चंद्राकार हॉस्पिटल फिर श्री शंकराचार्य मेडिकल कालेज जुनवानी ले जाया गया। जहां स्थिति गंभीर होने पर दोनों को ही रायपुर के अस्पताल रेफर कर दिया गया। एएसपी राठौर ने बताया कि दोनों ही घायलों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर हैं।
पुलिस के अनुसार रमनदीप सिंह पिता अवतार सिंड, 30 वर्ष साकिन विश्रामपुर सुनील यादव, बिश्रामपुर हाल मुकाम स्मृति नगर Jio office में काम करता है। आदित्य सिंह पिता सुनील सिंह ग्रीन कैली A-1 Block Plat-2 मूल निवास विश्रामपुर मोटरसाइकिल में सवार होकर नशे की हालत में टाउनशिप में घूम रहे थे मोटरसाइकिल रमनदीप सिंह चल रहा था आदित्य सिंह मोटरसाइकिल में सबसे पीछे बैठा था जबकि सुनील यादव बीच में बैठा हुआ था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि रात्रि 2:30 बजे के करीब शंकराचार्य अस्पताल की सूचना पर से पुलिस को इस वारदात की जानकारी लगी इसी बीच आरोपी अमित जोश ने अपने साथी को पुलिस थाने में रिपोर्ट करने भेजो और अपने प्रतिद्वंद्वी को फसाने के लिए झूठी रिपोर्ट करना चाह रिपोर्ट होते ही पुलिस सकरी हुई और आरोपियों से पूछताछ प्रारंभ की आरोपी यशवंत नायडू लगातार बयान बदल रहा था पुलिस द्वारा शक्ति किए जाने पर उसने स्वीकार किया कि अमित जोश और हम लोगों ने युवक पर फायरिंग किया है मैं अभी जोश के दबाव में दूसरे आरोपी का नाम फंसा रहा था यशवंत नायडू एवं सेक्टर 6 के अंकुर साहू जो घटना में शामिल थे उन्हें रात्रि में ही गिरफ्तार कर लिया गया उसे लगातार पूछताछ की जा रही है वहीं घटना के बाद आरोपी अमित जोश फरार हो गया है जिसकी सरकारी है सर गर्मी से तलाश की जा रही है पुलिस के अनुसार अमित जोश के खिलाफ 50 से अधिक मामले हैं उसका जिला बदर भी पेश किया गया है।
दुर्ग सेंट्रल जेल के असिस्टेंट जेलर के घर किया था हमला
दो साल पहले दुर्ग केंद्रीय जेल में पदस्थ असिस्टेंट जेलर अशोक साव के घर देर रात कुछ हथियार बंद नकाबपोशों ने हमला किया था। उन्होंने साव के घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। परिजनों ने द्मनाभपुर पुलिस को फोन किया। पुलिस ने इस मामले में कुख्यात बदमाश अमित जोश को गिरफ्तार किया था।
एक महीने पहले भिलाई नगर पुलिस ने किया था गिरफ्तार
अमित जोश को भिलाई नगर पुलिस ने बीते 4 जून को गिरफ्तार किया था। 30 अप्रैल 2024 को जुनवानी निवासी गरिमा साहू ने भिलाई नगर थाने में उसने 3 मई 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी कि अमित जोश सुबह 7 बजे उसके घर में जबरदस्ती घुस गया और मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा। मना करने पर उसने हथियार के बल पर लड़की के साथ बुरी तरह मारपीट भी की थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। अमित जोश के खिलाफ हत्या, लूट व अन्य अपराधों के करीब 49 मामले दुर्ग जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।