भिलाई नगर 26 जनवरी 2025 :- छत्तीसगढ़ राज्य सेवानिवृत पुलिस अधिकारी कल्याण एसोसिएशन के सेक्टर 07 मुख्य कार्यालय में एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी. बी. एस. ठाकुर ने 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया उपस्थित जनों ने ध्वजारोहण को सलामी दी।


इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला एसोसिएशन के संरक्षक आर.पी.शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया।

















इस अवसर पर अध्यक्ष बी.बी.एस. ठाकुर,संरक्षक आर.पी. शर्मा के अलावा सुरेश चंद्र गोस्वामी,रविंद्र उपाध्याय, दिग्विजय सिंह परिहार अजीत यादव, विश्वास चंद्राकर, राकेश जोशी, नरेंद्र हरियाणो,एस.एस.गौर, रोहित बघेल,राजेंद्र प्रसाद शर्मा, एच.एस.तोमर, शिव गोपाल पांडेय, जगदीश उइके, महेश सिन्हा, विजय शर्मा, सुरेश तिवारी, अजय द्विवेदी,उमेश अवस्थी, सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।



