भिलाई इस्पात संयंत्र ने अप्रैल से अगस्त अवधि में दर्ज किया सर्वश्रेष्ठ फिनिष्ड स्टील उत्पादन……

IMG_20240915_181655.jpg

भिलाई नगर 15 सितंबर 2024:- भिलाई इस्पात संयंत्र ने वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल से अगस्त अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ फिनिष्ड स्टील उत्पादन 1.95 मिलियन टन दर्ज कर, वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 1.89 मिलियन टन को पार किया। अप्रैल से अगस्त अवधि के दौरान अब तक की सर्वश्रेष्ठ सेलेबल स्टील लोडिंग 2.13 मिलियन टन की गई जो कि वित्त वर्ष 2023-24 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 2.12 मिलियन टन से अधिक है। संयंत्र की मोडेक्स इकाइयों स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3), यूनिवर्सल रेल मिल और बार एंड रॉड मिल ने भी अप्रैल से अगस्त अवधि के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज किया है।


एसएमएस-3 जो यूनिवर्सल रेल मिल को कास्ट ब्लूम तथा बार एंड रॉड मिल, मर्चेंट मिल और वायर रॉड मिल को कास्ट बिलेट की आपूर्ति करता है, ने अप्रैल से अगस्त की अवधि के दौरान अब तक का सर्वश्रेष्ठ कास्ट स्टील उत्पादन 1.42 मिलियन टन दर्ज किया है, जो वित्तीय वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 1.40 मिलियन टन से अधिक है। एसएमएस-3 ने पिछले वर्ष 2023-24 के अप्रैल से अगस्त की अवधि में दर्ज सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकाॅर्ड 9.19 लाख टन को पार करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ बिलेट उत्पादन 9.80 लाख टन दर्ज किया।


बार एंड रॉड मिल जो टीएमटी बार की एक विस्तृत श्रृंखला का उत्पादन करती है, ने अप्रैल से अगस्त की अवधि के दौरान 4.15 लाख टन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज किया, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 की अप्रैल से अगस्त अवधि में सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 3.75 लाख टन से कहीं अधिक है।


यूनिवर्सल रेल मिल, जो विष्व की सबसे लंबी 130 मीटर रेल को सिंगल पीस में रोल करती है और भारतीय रेलवे को 260 मीटर वेल्डेड रेल पैनल की आपूर्ति करती है, ने अप्रैल से अगस्त की अवधि के दौरान 3.53 लाख टन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्राइम रेल उत्पादन दर्ज किया, जो कि वर्ष 2012-23 में दर्ज सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकाॅर्ड 3.42 लाख टन से अधिक है। रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ लांग रेल उत्पादन 78,356 टन दर्ज किया, जो कि वर्ष 2012-13 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 61,610 टन से कहीं अधिक है। संयंत्र ने अप्रैल से अगस्त अवधि के दौरान अब तक का सर्वश्रेष्ठ 5.07 लाख टन कुल प्राइम रेल उत्पादन दर्ज कर वर्ष 2019-20 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 4.86 लाख टन को पीछे छोड़ा।

वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल से अगस्त की अवधि के दौरान भारतीय रेलवे को प्रेषण हेतु लांग रेल की कुल 4.12 लाख टन लोडिंग की गई, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ लोडिंग है। संयंत्र ने वर्ष 2023-24 की अप्रैल से अगस्त अवधि में दर्ज 3.97 लाख टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ लोडिंग को पार किया।


scroll to top